17 अगस्त से सभी पात्र किसानों की सूची सम्बन्धित बैंक के नोटिस बोर्ड पर चस्पा होगी
आजमगढ़ 16 अगस्त 2017 -- फसल ऋण मोचन योजना में पात्र किसान छूटने न पाये तथा अपात्रों को लाभ न मिले, इस पूरी प्रक्रिया में कोई राजस्व कर्मी शामिल न हो। उक्त निर्देश जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह ने दिया वे कलेक्ट्रेट सभागार में सभी एसडीएम, तहसीलदार तथा राजस्व कर्मियों को सम्बोधित कर रहे थें। उन्होने कहा कि पात्र किसानों के चयन की प्रक्रिया समय से पूर्ण करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि 17 अगस्त से सभी पात्र किसानों की सूची सम्बन्धित बैंक शाखाओ के नोटिस बोर्ड पर चस्पा हो जायेगी। शासन द्वारा शिकायत दर्ज कराने के लिए प्रारूप निर्धारित किया गया है, जिसमें किसान अपनी शिकायत आॅनलाइन दर्ज करायेगें। इसके अतिरिक्त किसान आॅफ लाइन शिकायत सम्बन्धित तहसील में भी दे सकते है। इसे तहसील टास्क फोर्स आॅन लाइन दर्ज कर अपनी रिपोर्ट लगाते हुए जिला स्तरीय समिति को भेजेगी। जिसका निस्तारण जिला स्तरीय समिति द्वारा करते हुए मण्डलीय समिति को फारवर्ड कर दी जायेगी। उन्होने सख्त निर्देश दिया कि ऋण मोचन के लिए पात्र किसान का चयन पारदर्शिता से करें। भ्रष्टचार की शिकायत एवं लेखपाल व अन्य राजस्व कर्मियों की संलिप्तता पाये जाने पर सख्त कार्यवाही होगी। इस योजना की शासन स्तर से मानिटरिंग की जा रही है। इसलिए पारदर्शिता बरते तथा एसडीएम/तहसीलदार स्वंय देखें। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि जिन किसानों का आधार कार्ड नही है उनका अभियान चलाकर कार्ड बनवाएं। जिससे उन्हे द्वितीय चरण में ऋण मोचन योजना का लाभ मिल सकें। प्रत्येक स्तर के राजस्व कर्मी संवेदनशील बने तथा आम जनता का कार्य करें। लेखपाल अतिक्रमण हटवाने में अभी भी रूचि नही ले रहे है। प्रत्येक लेखपाल एवं अमीन को माहवार कर-गुजारियांे का लेखाजोखा देना होगा। इसके लिए सभी एसडीएम को निर्धारित प्रारूप उपलब्ध करा दिया गया है। राजस्व वसूली पर असन्तोष व्यक्त करते हुए उन्होने कहा कि पिछले वर्ष की तुलना मंे इस वर्ष राजस्व वसूली कम हुई है। मुख्यमंत्री संदर्भ तथा आॅन लाइन शिकायतों के निस्तारण में शिथिलता हो रही है। मुकदमों में प्रति-शपथपत्र नही लग रहा है, इसमें सुधार लायें। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन लवकुश त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बीके गुप्ता, सीआरओ आलोक कुमार सहित एसडीएम तहसीलदार व कलेक्ट्रेट के अनुभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।
Blogger Comment
Facebook Comment