
आजमगढ़। जिले में अवैध सम्बन्धों के कारण एक जीजा ने अपनी साली की निर्मम हत्या कर दी थी और शव को एक सिवान में फेंक दिया था। यूपी एसटीएफ की मद्द से पुलिस ने आरोपी जीजा व एक पार्टी के कथित नेता सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया की मृतका के जीजा को अपनी साली का दूसरे जीजा से सम्बन्ध की जानकारी होने के बाद उसने इस हत्या को अंजाम दिया।
आजमगढ़ जिले के मेहनगर थाना क्षेत्र में 27 जुलाई को एक युवती का हत्या कर फेंका गया शव मिला था। जिसकी शिनाख्त मऊ जिले के इन्दूमति रूप में पुलिस ने की थी। इन्दूमति मऊ नगर पालिका से पूर्व सभासद रह चुकी थी और चेयरमैन के चुनाव की तैयारी कर रही थी। इन्दूमति कुल आठ बहने थी जिसमें से 7 बहनो की शादी हो चुकी थी इन्दूमति ने शादी नही की थी। पुलिस इन्दूमति की हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी थी कि पुलिस को पता चला की हत्यारा कोई और नही बल्कि खुद उसका जीजा है जो फरार है। पुलिस ने एसटीएफ की मद्द से आज उसके जीजा व कथित नेता सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। एसपी सिटी सुबाष चन्द्र गंगवार ने हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि इन्दूमति का उसके जीजा आजमगढ़ शहर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले ईश्वर सोनकर से अवैध सम्बन्ध था और बाद में इन्दूमति का अपने दूसरे जीजा से भी अवैध सम्बन्ध हो गया। जब इस बात की जानकारी ईश्वर को हुई तो उसे यह नागवार लगा और उसने इन्दूमति की हत्या की साजिश रचि और उसे पहले आजमगढ़ बुलाया और आटो रिक्शा से उसे अपने साथी छट्टू सोनकर के साथ मेहनगर ले गया जहां एक सिवान के पास उसकी बेरहमी से हत्या कर उसके शव को फेंक दिया और फरार हो गये। पुलिस ने बताया कि हत्या करने के बाद इन दोनों को शहर कोतवाली के हर्रा की चुंगी निवासी अवधेश सोनकर ने लखनऊ में शरण दिया था। जो एक राष्ट्रिय पार्टी का नेता बताया जाता है। तीनो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण
(01) ईश्वरी सोनकर उर्फ इसरी पुत्र सहदेव सोनकर, निवसी-टेडीया मस्जिद, थाना-कोतवाली, आजमगढ़।
(02) छट्ठु सोनकर पुत्र नागेश्वर सोनकर उर्फ तलहा, निवासी-कोलघाट, थाना-कोतवाली, आजमगढ़।
(03) अवधेश सोनकर पुत्र स्व. सुखदेव सोनकर, निवासी-हर्रा की चुंगी, थाना-कोतवाली, आजमगढ।
बरामदगी
(01) एक अद्द चाक़ू
(02) एक लाख तीन हजार पाॅच सौ रूपया ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
(01) प्रभारी उ0नि0 रणजीत राय (एस.टी.एफ. लखनऊ युनिट) मय हमराह।
(02) थानाध्यक्ष मेहनगर श्री चन्द्रभाष्कर द्विवेदी मय हमराह।
आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
Blogger Comment
Facebook Comment