.

परम्परागत ढंग से मना स्वतन्त्रता दिवस,अपनी बातो को संवैधानिक ढंग से रखें -जिलाधिकारी


आजमगढ़ :- जिले में स्वतन्त्रता दिवस समारोह परम्परागत ढंग से मनाया गया। राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया, राष्टगान हुआ तथा संकल्प लिया गया। छात्र/छात्राओं  द्वारा प्रभात फेरी निकाली गयी, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही, खेलकूद प्रतियोगिता हुई तथा मानव श्रृखला बनाई गयी। कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। सभी ने राष्टगान गाया तथा जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, संभ्रान्त नागरिकों को संकल्प दिलाया गया कि वें हिंसा का सहारा नही लेगें, अपनी बातो को संवैधानिक ढंग से रखेंगे  तथा देश की एकता, अखण्डता एवं सौहार्द के लिए सक्रिय सहयोग करेगें।
उन्होने कलेक्ट्रेट सभागर में आयोजित गोष्ठी में कहा कि हमे खुले दिमाग तथा पूर्ण संवेदनशीलता के साथ कार्य करना चाहिए। हमारा उद्देश्य स्पष्ट होना चाहिए। तभी हम देश एवं समाज के विकास में योगदान दे सकेगें। इस अवसर पर उन्होने स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी लाल चन्द्र तिवारी को माला पहना कर तथा शाल व नारियल देकर सम्मानित किया। उन्होने कहा कि तमाम त्याग एवं बलिदान से हमे आजादी मिली है। इसे बनाए रखना वर्तमान तथा भावी पीढ़ी की जिम्मेदारी है।
अपर जिलधिकारी वित्त एवं राजस्व बीके गुप्ता ने कहा कि हम सौभाग्यशाली है कि देश के लोगो की सेवा करने के लिए हमे सरकारी ओहदा मिला है। थोड़ी अतिरिक्त मेहनत करके हम अपने दायित्वों का निर्वहन करें। अपर जिलाधिकारी प्रशासन लवकुश त्रिपाठी ने कहा कि आजादी के बाद हमने हरित, श्वेत, संचार सहित विभिन्न क्षेत्रों में क्रान्ति की है। देश निरन्तर विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है।
मुख्य राजस्व अधिकारी आलोक कुमार ने कहा कि जिन आदर्शो का पालन करके हमे आजादी मिली है यदि हम उनका पालन करे तो देश को विश्व गुरू बनने से कोई नही रोक सकता है। इस मौके पर डिप्टी आरएमओ राजू पटेल ने देश भक्ति गीत, राजकीय बालिका इण्टर कालेज की छात्रा राधा एवं अनुपमा वर्मा ने बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं गीत तथा अरविन्द मौर्या ने देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया। सन्तोष यादव ने इसका संचालन किया। गोष्ठी को अरविन्द यादव तथा पत्रकार दिलीप कुमार अग्रवाल ने भी सम्बोधित किया। 

महिला चिकित्सालय में बेबी शो का आयोजन किया गया जिसमें जिलाधिकारी ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि स्वच्छता अपना कर ही हम अपने बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य दे सकते है। स्वंय के स्वच्छता के साथ-साथ हमे अपने आस-पास के स्वच्छता पर सभी नागरिकों को सक्रिय सहयोग देना होगा। इस अवसर पर सीएमओ डा0 एसके तिवारी, अपर मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डा0 बीके अग्रवाल, चिकित्साधीक्षिका डा0 अमिता अग्रवाल, डा0 नीरज वर्मा, डा0 यूबी चैहान तथा अन्य अभिभावक गण उपस्थित थें।
मण्डलीय कमान्डेण्ट रणजीत सिंह के नेतृत्व में मण्डलीय प्रशिक्षण केन्द्र (होमगार्ड) द्वारा शहर में जन जागृति रैली रैदोपरु, तिरंगा चैराहा होते हुए आयुक्त कार्यालय तक निकाली गयी। जिसके माध्यम से लोगों को नदियो की साफ-सफाई, स्वच्छ परिवेश तथा पौधरोपण को बढ़ावा देने के लिए जागरूक किया गया। इस अवसर पर जिला कमान्डेण्ट डीएन सिंह व कमान्डेण्ट प्रशिक्षण केन्द्र मारकण्डेय सिंह उपस्थित थे ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment