मेजवा: आजमगढ़ : संकट मोचन फाउंडेशन वाराणसी द्वारा निर्मित 'काशी शत विभूति' स्मृति चिन्ह को प्रख्यात अदाकारा पूर्व राज्य सभा सदस्य शबाना आज़मी को उनके घर मेज़वा में प्रदान किया गया। संकट मोचन मंदिर के महंत प्रो. विश्वम्भरनाथ मिश्र के निर्देशन में बाल रोग विशेषज्ञ डॉ डी डी सिंह ने यह काशी की अनोखी और खुद में अद्भुत शत विभूति स्मृति चित्र शबाना आज़मी को भेंट दिया। शबाना आज़मी जी ने इसे अपने यादगार धरोहर के रूप में स्वीकार किया और कहा कि 'काशी शत विभूतिया' जिस तरह से देश और विश्व के कोने कोने तक कीर्तिमान स्थापित कर रही है, ऐसे में इसका मुझे मिलना एक सुखद अनुभूति है। इसके लिए उन्होंने महंत जी को धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही डॉ डी डी सिंह से बच्चों और महिलाओं के स्वास्थ्य से संबंधित विस्तृत चर्चा भी की। बता दें कि काशी शत विभूति एक 3डी पोस्टर है, जिसमें काशी की पहचान रहे अनेकों महापुरुषों के चित्र हैं, जो संकट मोचन संगीत समारोह 2017 में आनंदवन आर्ट्स ग्रुप के कलाकारों द्वारा मात्र 5 रातों में तैयार किया गया, जिसमें प्रो वीरभद्र मिश्र, मुंशी प्रेमचंद, तुलसीदास जी, काशी के डोमराज, राजा हरिश्चन्द्र, झांसी की रानी लक्ष्मीबाई, लाल बहादुर शास्त्री, मदन मोहन मालवीय समेत अनेकों महान विभूतियाँ हैं। काशी के गौरवशाली इतिहास को संक्षेप में बताने का प्रयास किया गया है। विदित हो कि पिछले गुरुवार को डॉ डी डी सिंह ने 'काशी शत विभूति' आज़मगढ़ के जिलाधिकारी श्री चंद्रभूषण सिंह को भी प्रदान किया था। इस अवसर पर डॉ राहुल सिंह, मुकेश सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment