.

शबाना ने बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने के दिये सुझाव,कैशलेश जागरूकता कार्यक्रम में शामिल हुई

फूलपुर:आजमगढ़ : फिल्म अभिनेत्री व पूर्व राज्य सभा  सांसद शबाना आजमी ने पैतृक गांव मेजवां में प्रवास के तीसरे दिन गुरूवार को कैफी आजमी चिकन कारी सेन्टर में युनियन बैक सोशल फाउंडेशेन की ओर से कौशल अर्थव्यवस्था के तहत कैशलेश जागरूकता कार्यक्रम में शामिल हुई। इस दौरान बालिकाओ को युनियन बैक के डीजीएम लुकमान अली खान ने बैको से मिलने वाली सहायता एंव योजनाओ के बारे बतलाया। शबाना आजमी ने कहा कि युनियन बैक के हम आभारी है जिसने इस गांव को गोद लिया और कई सराहनीय कार्यों को किया। उन्होने कहा कि युनियन बैक बालिकाओ को स्वत: रोजगार के तहत 10 प्रतिशत ब्याज  पर लोन दे रही है। इसका फायदा बालिकाओ को लेना चाहिए। डीजीएम लुकमान अली खां ने कहा कि वर्तमान समय में आधार कार्ड और पैन कार्ड का काफी महत्व है। इसी से सरलता पूर्वक लोन दिया जा सकता है। इसे खातो से अवश्य लिंक कराये। बालिकाओ को 10 हजार का लोन तीन दिन के अन्दर दिया जा सकता है। यह लोन मामूली ब्याज पर दिया जायेगा इससे बालिकाए चिकनकारी अथवा सिलाई के कार्यो के तहत आत्मनिर्भर  बन सकती है। अब इस गांव में अनुदान देने के लिए शिविर लगाये जायेगे। इस दौरान बैंक मित्रो द्वारा पैसा निकाले के लिए बैक मित्रो से जुडने का तरीका बताया गया। इस दौरान शबाना ने डीजीएम और उनकी पत्नी का चल रहे चिकन कारी कार्यो का निरीक्षण कराया। उन्होने शबाना द्वारा गांव में चलाये जा रहे विकास के कार्यो की तारीफ किया। इस मौके पर प्रबन्धक आशुतोष त्रिपाठी, अशुंमान जायसवाल, मुकेश सिह,अम्तुल बारीखा, शांखा प्रबन्धक प्रवीण कुमार, केवी सिह, मंयक शेखर, राजित यादव, दिलशाद, सागर रजा, जीतेन्द्र थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment