.

रानी की सराय: सो रही बालिका का बाल कटने से मचा हड़कंप

रानी की सराय:आजमगढ़ : कथित चोटी काटने वाला वायरस अब शहर से नजदीक क्षेत्र में भी  पहुंच गया। रानी की सराय में घर में सोई बालिका का बाल कट गया। घटना की जानकारी होने के बाद परिजन सकते में आ गये। हालांकि पुलिस ने घटना पर उनभिज्ञता  जताई है। रात में लोगो का हुजूम  जुट गया। जानकारी के अनुसार रानी की सराय थाना क्षेत्र के ऊंजीगोदाम बाजार में रूदल सोनकर फल बेचता है। थोडे ही दूर पर उसका मकान है। बुधवार  को दुकान बंद करने के बाद परिजन घर में टीवी  देख रहे थे। रूदल की पुत्री खुशी (12वर्ष) चारपाई पर सोई थी।खुशी ने बताया की वह अचानक उठी और खडे होने के बाद उसका हाथ ज्यो ही बाल पर पीछे गया हाथ में कटा हुआ बाल आ गया।  उसने अलग हुए बाल को अपनी मां को दिखाया। घटना के बाद परजिन सकते में आ गये। शीघ्र ही घटना की जानकारी होने पर काफी संख्या में लोग रात में ही जुट गये। इधर पुलिस ने घटना की सूचना पर अनभिज्ञता जताई  है। गुरूवार को जब लोग काफी पूछने लगे तो खुशी के पिता रूदल खीझ कर घटना के बाबत बातने से ही इंकार करने लगा। परिजन सकते में है। बाजार के विनोद, अजय अरविंद आदि का कहना है कि ऐसी घटनाओं का राजफाश  होना बहुत जरूरी  है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment