फुलपुर:आजमगढ़ : प्रख्यात फिल्म अभिनेत्री शबाना आजमी ने आजमगढ़ स्थित अपने पैतृक गांव मेजवां में प्रवास के दूसरे दिन बुधवार को अधिकारियों के साथ कैफी आजमी सिलाई और चिकनकारी सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने महिलाओं द्वारा कपड़ों पर की गई चिकनकारी की प्रशंसा की। सेंटर में निरीक्षण के दौरान शबाना ने मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा दिए गए कपड़ों पर काम कर रही महिलाओं के कार्यों को बारीकी से देखा। इसी क्रम में उन्होंने मेजवां गांव में सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा नवनिर्मित पुल को देखा। साथ ही गांव का भी निरीक्षण किया और गांव में साफ-सफाई न होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने डीपीआरओ जितेंद्र कुमार मिश्र से बात की तो उन्होंने प्रत्येक महीनेे में 25 सफाई कर्मियों की ड्यूटी लगाकर सफाई कराने का निर्देश दिया। शबाना के आग्रह पर स्टेट बैंक आफ इंडिया ने गांव में तीन स्थानों पर उच्च कोटि का वाई-फाई लगाने का आश्वासन दिया। एसडीएम फूलपुर डीके गुप्ता ने गांव के प्रधान को गांव में स्थित पोखरी का सुंदरीकरण कराने का निर्देश दिया। इसके बाद वे मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एसके तिवारी के निर्देश पर मेजवां स्थित स्वास्थ्य केंद्र पर ग्राम स्वास्थ्य और पोषण मिशन के तहत लगाए गए शिविर में पहुंची। जहां उन्होंने शिविर का निरीक्षण किया। शिविर में 250 से अधिक मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर नि:श़ुल्क दवाओं का वितरण किया गया। शिविर का संचालन डा. राजबहादुर ने किया। इस मौके पर मुकेश सिंह, गोपाल, आशुतोष त्रिपाठी, सागर रजा, डा. एसके गौतम, डा. मुहम्मद अजीम, डा. नौशाद, जय किशन पांडेय आदि उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment