आजमगढ। सात जुलाई को रौनापार व जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से हुई 30 लोगों की मौतों से सबक लेते हुए रौनापार पुलिस लगातार शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान चला रही है। एक माह में कोई ऐसा दिन नहीं है जब रौनापार पुलिस ने किसी ने किसी अवैध शराब बेचने वालों को गिरफ्तार नहीं किया हो। इसी अभियान के तहत मंगलवार की रात रौनापार एसओ राकेश सिंह ने क्षेत्र के टेकनपुर पुलिया के पास से मुखबिर की सूचना पर दो लोगों को अवैध शराब के साथ पकड़कर कर जेल भेज दिया । नंदलाल राम पुत्र राम सिंगार निवासी सहवदिया व नारद मुनि पटेल पुत्र लालसा सिंह पटेल निवासी सहनुपुर महुला की तरफ से मंगलवार की रात लगभग 11 बजे के करीब शराब लेकर टेकनपुर पुलिया के पास पहुंचे कि पहले से घात बैठी पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। नंदलाल राम पुत्र राम श्रृगार के पास से 7 लीटर व नारद मुनि पटेल पुत्र लालसा सिंह पटेल के पास से 8 लीटर शराब पुलिस ने बरामद की। राकेश कुमार सिंह ने बताया कि दोनों आरोपी काफी दिनों से शराब का व्यवसाय करते थे । जिनकी पुलिस को काफी दिनों से तलाश थी । मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने इन दोनों के खिलाफ 272, 273 एक्साइज एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत जेल भेज दिया।
Blogger Comment
Facebook Comment