सरायमीर/ संजरपुर : आजमगढ़ : स्थानीय थाना क्षेत्र के मवेशी खाना पवई लाडपुर स्थित अवैध रूप से गैस सिलेंडर भरने की चलाई जा रही दूकान में संदिग्ध परिस्थितयों में आग लग जाने के कारण पास पड़ोस की दुकान धड़ाधड़ बंद होने लगी। इस दौरान भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई थी । जानकारी होने पर गैस एजेंसी के कर्मचारी आग बुझाने वाले सिलेंडर को लेकर पहुँच गए तथा अपने अथक प्रयास के चलते आग पर काबू पा लिया जिससे बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। जानकारी के अनुसार पप्पू नामक व्यक्ति जो स्थानीय थाना क्षेत्र के नन्दाव ग्राम का रहने वाला है काफी दिनों से अवैध रुप से गैस भरने का कार्य करता है। पड़ोसियों ने बताया कि कई बार उसको सचेत किया गया था कि यह खतरनाक कार्य को न करो यदि आप को करना ही है तो आग बुझाने का उपकरण अवश्य अपने पास रखो किन्तु उसकी कान पर जूं तक नहीं रेंगी । आज बड़ी दुर्घटना होते होते बच गयी यदि समय से गैस एजेंसी के कर्मचारी मौके पर नहीं पहुँचे होते तो बड़ी दुर्घटना को रोक पाना संभव नहीं होता। आग पर काबू पा लिये जाने के बाद स्थानीय पुलिस फॉर्मेलिटी पूरी करने के लिए घटना स्थल पर पहुंची और सिलेण्डर को अपने साथ थाने पर ले गई।
Blogger Comment
Facebook Comment