.

भाजपा : पंडित दीनदयाल जन्मशताब्दी समारोह के क्रम में 63 लोगों ने रक्तदान किया

आजमगढ़। भारतीय जनता पार्टी द्वारा संचालित पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी समारोह के क्रम में बुधवार को जिला अस्तपाल में रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन जिलाध्यक्ष प्रेमप्रकाश राय व कार्यक्रम के संयोजक अजीत यादव के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। इसमें 63 लोगों ने रक्तदान कर कार्यक्रम को मजबूती प्रदान किया। कार्यक्रम की शुरूआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह व भाजपाजनों द्वारा श्रद्धासुमन अर्पित कर किया गया।
जिलाध्यक्ष प्रेमप्रकाश राय ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी समारोह के अंतर्गत अनेक सामाजिक कार्यक्रम भाजपा द्वारा आयोजित किये गये उनमे से रक्तदान एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। रक्तदान के माध्यम से हम किसी का जीवन बचा सकते हैं। ऐसे महान कार्य में भाजपा कार्यकर्ता बड़े ही उत्साह के साथ सहभागी बनें। रक्तदान करने वाले सभी कार्यकर्ताओं को मेरी तरफ से बधाईयां और ऐसे में कार्यक्रम में शामिल होकर समाज की सेवा की जा सकती है। इस दौरान पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी ने भी रक्तदाताओं से मिलकर उनका उत्साहवधर्न किया। कार्यक्रम के संयोजक अजीत यादव ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश कार्य समिति के सदस्य अखिलेश मिश्र गुड्डू, श्रीकृष्ण पाल, कृष्णमुरारी विश्वकर्मा, जिलामहामंत्री ब्रजेश यादव, रामपाल सिंह, डा. श्यामनरायन सिंह, सदर लोकसभा के विस्तारक देवेन्द्र प्रताप सिंह, कमलेन्द्र मिश्रा मोनू, वरूण राय, रानू, पुरेन्द्र, विनोद उपाध्याय, नगर अध्यक्ष विनय प्रकाश गुप्ता, मृगांश शेखर सिंहा, शफकत रिजवी, मयंक गुप्ता, मीडिया प्रभारी विवेक निषाद, निखिल राय, गौरव, बालमुकुन्द सिंह, जितेन्द्र सिंह गुड्डू, राजेश सिंह महुवारी, अभिषेक जायसवाल दीनू, नीरज तिवारी, अभिषेक सिंह, चन्द्रपाल, कृष्ण जायसवाल, प्रशांत, विकास, नीरज मौर्या आदि लोग मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment