.

फूलपुर : फरार गैंगरेप आरोपी के घर पुलिस ने चस्‍पा की कुर्की की नोटिस

आजमगढ़। फूलपुर कोतवाली पुलिस ने बीते वर्ष दिसंबर माह में हुई गैंगरेप की घटना में फरार चल रहे आरोपी के घर बुधवार को न्यायालय से जारी कुर्की की नोटिस चस्पा की। पुलिस ने क्षेत्र में आरोपी की तलाश में मुनादी भी कराई।
फूलपुर कस्बे में स्थित कोचिंग सेंटर पर पढ़ने वाली छात्रा के साथ बीते वर्ष 22 दिसंबर को गैंगरेप की घटना हुई थी। पीड़िता की तहरीर पर कोचिंग सेंटर के संचालक व शिक्षक सहित तीन आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई। पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार किया। दूसरे आरोपी ने पुलिस दबाव के चलते न्यायालय में समर्पण कर दिया। इस मामले में तीसरा आरोपी शिवप्रसाद यादव पवई थाना क्षेत्र के भरमा डेढिया गांव का रहने वाला है और फूलपुर कस्बे के मिर्चा मंडी रोड पर अस्थाई रूप से रहता है। आरोपी शिवप्रसाद घटना के बाद से फरार चल रहा है। इस मामले को संज्ञान में लेते हुए न्यायालय द्वारा आरोपी के खिलाफ धारा 82 के तहत कुर्की की नोटिस जारी की गई। मुकामी थाने की पुलिस ने बुधवार को आरोपी के पैतृक गांव एवं अस्थाई आवास पर कुर्की की नोटिस चस्पा करते हुए क्षेत्र में मुनादी कराई।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment