आजमगढ़ : बरदह थाना क्षेत्र के जिवली गांव के युवक की मंगलवार को सऊदी के अलखरज शहर में हुए हादसे में मौत हो गई। युवक के मौत की खबर बुधवार की सुबह परिजनों को मिली तो परिवार में कोहराम मच गया। घर पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लग गया है। जानकारी के अनुसार जिवली गांव निवासी 45 वर्षीय मदन राजभर पुत्र तीजू राजभर एक साल पूर्व रोजीरोटी के लिए सऊदी अरब गया था। वहां वह अलखरज शहर में इलेक्ट्रिशियन के पद पर कार्य कर रहा था। मंगलवार की शाम वह अपने किसी साथी के साथ स्कूटर से कहीं जा रहा था। इसी दौरान पीछे से आ रही कार ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में मदन की जहां मौके पर मौत हो गई, वहीं स्कूटर पर साथ बैठा युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। बुधवार की सुबह मदन के मौत की खबर उसके घर पहुंची। विदेश कमाने गए युवक के मौत की खबर से घर में कोहराम मच गया। कुछ ही देर में पूरा गांव मदन के घर पर उमड़ पड़ा लोग शोक संवेदना व्यक्त करने के साथ ही परिजनों को ढाढस बंधाने में जुट गए। मृत मदन पांच पुत्रियों व एक पुत्र का पिता बताया गया। पत्नी शीला व बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।
Blogger Comment
Facebook Comment