आजमगढ़। स्वच्छता को परवान चढ़ाने के लिए गुलाब भेंट करने का सिलसिला बुधवार को नगर के रोडवेज पर जारी रहा। इस दौरान सभी को प्रीतेष, आशीष श्रीवास्तव ने गुलाब भेंटकर स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। रोडवेज स्थित सभी दुकानों पर पहुंचकर एक एक दुकानदारो ंसे मिलकर युवाओं ने बताया कि रोडवेज पर जनपद के सभी लोगों का अपने अपने गन्तव्यों तक आवाजाही होती है, यहां पर विशेष सफाई होगी तो इसकी चर्चा से न जाने कितने गांव, कस्बे, मुहल्लों तक पहुंचेगी और यह सुनकर हज़ारों लोग स्वच्छता को अपनी प्रथम जिम्मेदारी समझेंगे। आशीष ने कहा कि रोडवेज मुहल्ले में भारी गन्दगी है इस नाते अपन सभी दुकानदार अपने दुकानों के बाहर एक सफाई के लिए स्लोगन लगाये और खुद इसका अनुसरण करें तो देखते ही देखते स्वच्छता अभियान को सफलता मिल जायेगी। प्रीतेष और आशीष ने गुलाब के जरिये गांधीगिरी की कवायदशुरू करने वाले विवेक पांडेय को बधाई दिया और पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए और कई तरह के सुझाव भी व्यक्त किये। इस अवसर पर अखंड प्रताप दुबे, सत्यम चौबे, सौरभ गुप्ता, अरूण यादव, दुर्गा प्रसाद यादव, अतुल सिंह, आलोक सिंह, विजय यादव, अजय मौर्य, विनय गुप्ता, सोनू यादव, अतुल राय, आनंद, आबिद खान, रिषभ, रोहन, सागर, अरूण सिंह, रितुराज, बजरंग वीर सिंह, संतोश बाबा, सर्वेश उपाध्याय सहित आदि लोगों ने लोगों को फूल भेंटकर स्वच्छता से जोड़ने का काम किया।
Blogger Comment
Facebook Comment