आजमगढ़। नगर के काली चौरा स्थित सेन्टजेवियर्स विद्यालय में शनिवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। विद्यालय में छोटे-छोटे बच्चे राधा एवं श्रीकृष्ण का रूप धारण कर आये जो श्रीकृष्ण व राधा के बाल रूप में अत्यन्त मनमोहक लग रहे थे। उनकी बाल भाव भंगिमाएं लोगो के मनमुग्ध कर रही थी। इस मौके पर मटका फोड़ प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी। विद्यालय के प्रत्येक कक्षा के छात्रों को राधा कृष्ण के रूप के पुरूस्कृत किया गया तथा मटका सजावट के प्रतिभागियों को भी पुरूस्कृत किया गया। कार्यक्रम में प्रबन्धक प्रशान्त चन्द्रा, सह प्रबन्धिका स्नेहा जायसवाल, प्रधानाचार्य नीलेश श्रीवास्तव, एवं इंचार्ज स्वास्तिक पाण्डेय आदि ने बच्चो का उत्साह वर्धन किया।
Blogger Comment
Facebook Comment