.

सगडी: सड़क बनी तालाब,विरोध में ग्रामीणों ने रोपा धान

सगडी:आजमगढ़ : तहसील क्षेत्र के रौनापार त्रिमुहानी के चारो तरफ हल्की बरसात के बाद ही लगभग 50 मीटर तक पानी जमा हो जाने के कारण वहां से गुजरने वालो और आसपास के दुकानदारों को परेशानियों का सामना करना पड़ता। जबकि विभागीय अधिकारियों और उच्चाधिकारियो से लगातार जलजमाव की शिकायत की पर सुनवाई नही हुई। जिसका विरोध करते हुए रविवार को महुला बाढ़ पीडि़त संघर्ष समिति संगठन के सदस्यो ने जनजागरण सभा करते हुऐ रौनापार चौक पर कारगिल शहीद की मुर्तियो की साफ सफाई करते हुऐ सड़क पर धान की रोपाई कर शासन प्रसाशन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर विरोध किया। ग्रामीणों ने कहा की जलजमाव से संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ गया है जबकि सड़क के बने एक वर्ष भी नही हुए हैं और रौनापार से चाँदपट्टी तक यह गढ्ढे में बदल गयी है। संगठन के लोगो ने प्रदेश सरकार व केन्द्र सरकार से मांग करते हुए लोगो ने कहा कि प्रदेश व केन्द्र सरकार से मांग करते है सड़को पर हो रहे जल जमाव को अतिशीघ्र ठीक किया जाय नही तो समिति के लोग जिला अधिकारी कार्ययालय पर धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होगे। यही नहीं कारगिल शहीद मूर्ति के पास हफ़्तों से जमा पानी इन सगड़ी के तीनों बहादुर शहीदों का अपमान है जो अधिकारियों को दिखाई नही दे रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षा दुईज यादव संचालन नर्वदेश्वर मिश्र ने किया। इस मौके पर गनपत सिह,अक्षयवर वर्मा,राधेश्याम त्रिपाठी,जगरोपन यादव, बाके निषाद, गंगा यादव, उर्मिला, सीमा,विन्द्रावती, सरस्वती, ईशरावती,गीता,साधना, सुभांगी ,आशा प्रेमा आदि रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment