सगड़ी:आजमगढ़ : पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी के निर्देश पर चलाये जा रहे सघन वाहन चेकिंग अभियान के तहत जनपद के विभि न्न थाना क्षेत्रों में जबरदस्त वाहन चेकिंग हुयी । रविवार के दिन चेकिंग से वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा। वही जीयनपुर कोतवाल संतलाल यादव ने रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर जीयनपुर बाजार में मुबाकपुर तिराहे, चुनुगपार मोड़,लाटघाट बाजार आदि क्षेत्रों में चेकिंग की , इससे जहाँ लोंगो में कोतूहल बना रहा वहीँ त्यौहार की तयारी छुट्टी के दिन निकले वाहन चालकों को परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा था। कोतवाल संतलाल यादव ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान शमन शुल्क के तौर पर 25 हजार की वसूली हुई है।
Blogger Comment
Facebook Comment