.

खाद्यान्न न मिलने से कोटेदार पर आक्रोशित हुए ग्रामीण,पुलिस पहुंची तो हुआ फरार

फूलपुर/अम्बारी:आजमगढ़ : तहसील के आदममऊ गांव मे रविवार को कोटेदार पन्नालाल लाल द्वारा खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा था।  आरोप है कि  सिर्फ आदममऊ के कुछ विशेष लोगो को ही ही गल्ला दिया जा रहा था। और वही मुहचुरा गांव के पात्रो को खाद्यान्न यह कहकर नही दिया जा रहा था कि मुहचुरा के लोगो का नाम लिस्ट मे नही है। इस बात पर कोटेदार के यहां नाराज लोगो की भीड़ बढने लगी और हंगामे का माहौल उत्पन्न हो गई। किसी ने हंगामा देखकर 100 नम्बर पर फोन कर दिया। सूचना पाकर 100 नंबर की पुलिस ने पहुंच कर लोगो को समझाने की पूरी कोशिश की लेकिन आक्रोशित लोगों  का दबाव बढता देख किसी ने दीदारगंज थाने की पुलिस को सूचना दे दी । सूचना पाकर थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर  समझाकर कोटेदार तथा अन्य लोगो को थाने पर बुलाया। गांव वालो का विरोध  देख कर कर कोटेदार मौके से फरार हो गया। जबकि गांव के लोग थाना पर पहुंचे। प्रयास के बाद कोटेदार पन्नालाल के थाने पर पहुचने से कोई निष्कर्ष नही निकल पाया। समाधान न होने से गांव वालो में आक्रोश व्याप्त है। विगत दिनों गांव के लोगो के शिकायत पर एक अगस्त को जिलाधिकारी के आदेश पर तत्कालीन उप जिलाधिकारी फूलपुर एवं सप्लाई इंस्पेक्टर ने दुकान को सीज कर दिया था। अधिकारयों एवं कर्मचारियों की मिली भगत से रात में खाद्यान्न मंगाकर शनिवार को कोटेदार ने वितरण शुरू कर दिया। अनियमितता देखकर ग्रामीण विरोध किये और शनिवार को ही आदममऊ के लोग जिलाधिकारी से मिले जिसपर जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को आदममऊ के कोटे की दुकान की जांच का लिखित आदेश देने के बावजूद कोटेदार रविवार को खाद्यान्न वि तरण कर रहा था। पुन: खाद्यान्न बितरण से नाराज आक्रोशित ग्रामीणों ने कोटेदार के खिलाफ हंगामा शुरू कर दिया था । 
Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment