आजमगढ़। कब्रिस्तान गाजी दलेल खां मजार गाजी दलेल खां कमेटी की बैठक रविवार को अजमतपुर कोडर स्थित कब्रिस्तान पर सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता सैय्यद हसन ने की। जिसमे कब्रिस्तान के बेहतरी के लिए विस्तार से चर्चा गयी। कब्रिस्तान गाजी दलेल खां मजार गाजी दलेल खाँ कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद अफजल ने बैठक को सम्बोधित करते हुये कहाकि कब्रिस्तान के अन्दर जनाजे की नमाज पढ़ने के लिए एक आरसीसी प्लैटफार्म बनवाना कमेटी की पहली प्राथमिकता हैं और इसके अलावा कब्रिस्तान पर आने वाले जनाजों का रिकार्ड रखा जायेगा और नगर पालिका से मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करवाकर परिजनों को दिया जायेगां। श्री अफजल ने आगे कहाकि कब्रिस्तान को सुन्दर बनाने के लिए पेड़.पौधे, पानी की व्यवस्था, लाईट व देर रात में आने वाले जनाजों के लिए जनरेटर की व्यवस्था कमेटी द्वारा सुनिश्चित किया जायेगा। आगे बताया कि जनपद में कहीं भी मुस्लिम लावारिश लाश मिलेगी तो उसको दफन करने का काम कमेटी द्वारा किया जायेगा। इस दौरान बैठक में मौजूद लोगों ने इन सभी बिन्दुओं पर सर्वसम्मति से मुहर लगायी। कमेटी के सदस्य आसिम अमीन ने कहाकि कमेटी के अध्यक्ष द्वारा जो प्रस्ताव लाया गया है वह काबिलेतारीफ है और हम सभी नगर के मुस्लिम भाई साथ मिलकर कब्रिस्तान की बेहतरी के लिए एक साथ मिलकर जो भी सम्भव सहायता होगी उसे सुनिश्चित किया जायेगा। बैठक में मोहम्मद तारिक फैसल,जहीर,मिजामुद्दीन,मु कासिफ,दानिश,शारिक,मोइनुद्दीन, मतीउल्लाह, शमशाद, मो अंजर, मो कलीम सहित नगर के संभ्रांत नागरिक मौजूद रहे। बैठक का संचालन कमेटी आडिटर जावेद अंसारी ने किया।
Blogger Comment
Facebook Comment