.

सरायमीर : सम्प्रदायिकता और गौ रक्षा के नाम पर हिंसा के विरोध में मार्च ,सौंपा ज्ञापन

संजरपुर/सरायमीर:आजमगढ़ : सम्प्रदायिकता,नफरत एवं गौरक्षा के नाम पर कुछ लोगों के द्वारा निर्दोष लोगों को मारने पीटने व उनकी हत्या किए जाने के विरोध में रविवार को अशफाकुल्लाह खान यूथ ब्रिगेड व यूथ इण्डिया मोमेंटम के नेतृत्व में क्षेत्र के लोगों ने सरायमीर कस्बा के नन्दावं मोड़ पर एकत्रित होकर नफरत के खिलाफ इंसानियत की आवाज,धर्म जाति की गन्दी सियासत बन्द करो बन्द करो जैसे नारे लिखी हुई तख्ती हाथों में लेकर पैदल मार्च करते हुए खरेवां मोड़ पर पहुंचकर जनसभा  की गई। जनसभा को संबोधित करते हुए कलीम जामई ने कहा कि देश में लोकतंत्र कमजोर हो रहा है। धर्म जाति के नाम पर दलित और अल्पसंख्यक समाज को मारा पीटा जा रहा है। जिससे दोनों समाज के लोग में भय का माहौल व्याप्त है। राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल के प्रदेश युवा अध्यक्ष नूरूलहुदा ने कहा कि भीड़तंत्र को बढ़ावा देने वाले लोग देश के गद्दार होते हैं। इस तरह भीड़ के द्वारा हिंसा किसी भी सरकार में नहीं हुई और इसका लोगों ने मुंहतोड़ जवाब दिया है चाहे वह एखलाक का मामला रहा हो या रोहित वेमुला का । अगर वर्तमान सरकार इस प्रकार की घटना पर अविलम्ब रोक नही लगाती है तो पूरे प्रदेश में आन्दोलन करने के लिए बाध्य होंगे। जनसभा को तारिक शफीक,दिलराज बाबू, इमरान बंटी,मोहम्मद अशरफ आदि सम्बोधित किया। इसके बाद थानाध्यक्ष सरायमीर राम नरेश यादव को महामहिम राष्ट्रपति के नाम चार सुत्री मांग का ज्ञापन सौंपा गया। जनसभा  की अध्यक्षता मोहम्मद अशरफ व संचालन कलीम जामई इस कार्यक्रम के मुख्य सहयोगी मसीहुद्दीन संजरी,सलीम दाऊदी,अशरफ आजमी,आसिफ आरएन,अबु अम्मार,शकील शेख, अशरफ आर.यु.सी, सिराज अहमद,मोहम्मद बेलाल,अशरफ सिराज,मुशीर अहमद आदि थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment