देवगांव: कोतवाली क्षेत्र के चेवार पश्चिम गांव में रविवार की सुबह भैंस द्वारा आम के पेड़ को घेर बनाये गए थाला गिराने को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान एक पक्ष से गोली चलने से हड़कम्प मच गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया और जांच में जुट गई। जानकरी के अनुसार देवगांव कोतवाली क्षेत्र के चेवार पश्चिम गांव में रविवार को सवेरे नौ बजे के करीब अशोक यादव की भैंस द्वारा पड़ोसी प्रदीप यादव के आम का गोला थाला गिराने पर प्रदीप की पत्नी उलाहना देने गयी। प्रदीप द्वारा कोतवाली मे दी गयी तहरीर के अनुसार अशोक उसकी पत्नी को भद्दी गाली देने लगा। शोर सुनकर प्रदीप यादव भी वहां पहुंच गया तब तक उसे जान से मारने की नीयत से मनदीप ने कट्टे से फायर कर दिया। प्रदीप बाल-बाल बच गया किंतु आवाज सुनकर अड़ोस पड़ोस के कई और लोग वहां पहुंच गये तथा मनदीप पुत्र अशोक तथा अशोक पुत्र कवलेश्वर प्रदीप को जान से मारने की धमकी देने के साथ गाली.गलौज देते हुए वहां से खिसक गए। सूचना पाकर वहां पुलिस भी पहुंच गई तथा प्रदीप यादव की तहरीर के आधार पर दोनों आरोपियों के विरूद्ध हत्या के प्रयास आदि का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। प्रदीप के अनुसार छह माह पूर्व भी उसकी पत्नी को इन लोगों ने मारा पीटा था।
Blogger Comment
Facebook Comment