.

मन को आकर्षित कर गया लोक मनीषा परिषद का कजरी गीत, नृत्य एवं नाट्य महोत्सव


आजमगढ़ : लोक मनीषा परिषद के तत्वावधान में आयोजित चैतन्य भारतीय प्रबुद्ध समाज, कृषि एवं शिल्प में लगे जनों के मन को आकर्षित कर उनके रोम-रोम में आनंद रस का संचार करते हुए तन-मन की थकान को दूर करने वाले कजरी गीत, नृत्य एवं नाट्य महोत्सव का समापन रविवार को प्रतिभा निकेतन स्कूल में हर्षोल्लास के साथ किया गया। महोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि नपा अध्यक्ष श्रीमती इन्दिरा जयसवाल ने परिषद अध्यक्ष पं जनमेजय पाठक, डा गायत्री (लाइफ लाइन), श्रीमती नीलमा श्रीवास्तव, डा पूनम तिवारी आदि ने दीप प्रज्ज्वलित कर मां सरस्वती प्रतिमा पर पुष्पाजंलि अर्पित किया। कार्यक्रम सरस्वती वन्दना और स्वागत गीत से प्रारंभ किया।  डा गायत्री ने कजरी गीत के अलौकिक व आध्यात्मिक महत्व को बताते हुए कहा कि इस गीत का प्रभाव सर्वप्रथम मानसिक स्नायु को जगाकर स्वच्छ विचार व भावना पर पड़ता हैं। परिश्रम कर थके लोगों के अनेक शारीरिक शक्तियॉ आकर पारिवारिक जीवन की भावनाओं को पूरा करने में लग जाती हैं। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती इंदिरा जायसवाल ने कहाकि कजरी की सभी विधाएं मन के मलीनता को दूर कर नये ज्ञान औसत का संचार करती है। आचार्य सहदेव पांडेय ने कहा कि कजरी गीत और नृत्य व्यक्ति को सावधानी एवं सयमं बनाकर दैनिक जीविका के कार्य में लगने का भाव देते हैं। इंजी.रामनयन शर्मा ने कहा कि कजरी की सभी विधाएं बरसात के समय में होने वाले अनेक मानसिक शारीरिक रोगों को दूर करने वाली हैं उनका अभ्यास करना आश्वयक है। इस अवसर पर डा पूनम तिवारी ने कजरी गीत के विशेष महत्व पर बल देते हुए कहा कि यह अति प्राचीन काल से हमारे देश में लोगों के मन को प्रसन्न करने वाली मौसमी गीत है। 





प्रियांशी सिंह, श्वेता प्रजापति, प्राजंल वर्मा आदि ने मनोहारी कजरी गीत सुनाकर दर्शकों के हर्षित किया। एएनमेमोरियल के बच्चों ने एकल एवं सामूहिक गीत और नृत्य प्रस्तुत किया। अन्य बच्चों ने भी अच्छा प्रदर्शन प्रस्तुत किया। नंदनी सोनी, अमीषा यादव, सरोज प्रजापति आदि ने कजरी गीत से प्रसन्न किया। प्रबंधक श्रीरमाकांत वर्मा, पंडित जनमेजय पाठक, डा सहदेव एवं नीलिमा पुरस्कार वितरित किया। इस अवसर पर कृत्या सिंह, रिशेष सिंह, मुस्कान सोनी, आदित्य नरायन, श्वेता प्रजापति, नांची सोनी, श्रेया सिंह, दृष्टि सिंह, शिवांकर मिश्रा आदि प्रमुख लोग मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment