आजमगढ़। समाज के दबे कुचले और हाशिये पर जीवन यापन करने वाले परिवारों, निराश्रितों की मदद हेतु सामाजिक संगठन महिला मंडल द्वारा स्थापित हीरापट्टी स्थित नेकी की दुकान कई जरूरतमंदों के सपनों को रंग भरने का काम कर रही है। इसी अभाव की कमी को महसूस करते हुए प्रयास की टीम नेकी की दुकान पर रविवार को पहुंची और 40 साड़ियां महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती पूनम सिंह को भेंट किया। इस दौरान अध्यक्ष श्रीमती पूनम सिंह ने कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि नेकी की दुकान के लिए सामाजिक संगठन सामाजिक हितों के लिए एक मंच पर साथ-साथ खड़े नजर आयेंगें। महिला अधिकार के लिए निरंतर प्रयासरत महिला मंडल व अन्य सामाजिक संगठनों का साथ मिलता रहे तो सुगमता पूर्वक समाज के आखिरी व्यक्ति तक उसके हिस्से की मदद पहुंचायी जा सकती है। श्रीमती पूनम सिंह ने रक्षाबंधन के पूर्व प्रयास की इस पहल की प्रशंसा करते हुए उन्होंने अन्य सामाजिक संगठनों को समाज के हित के लिए एक समन्वय बनाने की अपील किया। प्रयास संस्था के अध्यक्ष रणजीत सिंह ने कहा कि महिला नेतृत्व के हाथों में ही महिला हित सहज व सुरक्षित होते हैं। इसलिए प्रयास संस्था ने प्राप्त मदद को महिला मंडल के माध्यम से वंचित महिलाओं के मध्य भेजने का फैसला किया। जिसके क्रम में हमने नेकी की दुकान पर पहुंचकर वस्त्र एवं साड़ी भेंट कर रक्षा सूत्र पर्व को अपने व समाज के लिए सार्थक बनाने का एक प्रयास किया। इस अवसर पर महिला मंडल की सदस्य सरिका सिंह, ज्योति गुप्ता, सुमन सिंह, अमितलता सिंह, चेतना अग्रवाल, निरूपमा पाठक, नीलम सिंह, प्रयास संगठन के इंजी सुनील यादव, डा हरगोविन्द विश्वकर्मा, अतुल श्रीवास्तव, सिंटू राय, शैलेन्द्र सिंह, अनूप सिंह, राजीव शर्मा, शम्भू दयाल सोनकर, डा विरेन्द्र पाठक, तरूणेश सिंह, संजीव सिंह आदि मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment