आजमगढ़: मेडिकल कालेज गोरखपुर में मरे अबोध बालको के लिए प्रयास संस्था ने शांति मार्च निकाला और श्रद्धांजलि दी । कलेक्ट्रेट चौराहे स्थित बाबू विश्राम राय की प्रतिमा से होते हुए, रैदोपुर तिराहे पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के समक्ष पहुच कर मार्च श्रद्धांजलि सभा में तब्दील हो गया। प्रयास सामाजिक संगठन के अध्यक्ष रणजीत सिंह ने कहा कि जनजीवन के दुःख-दर्द की जम्मेदारी सरकार की है जिसे जनमत ने चुना है.. यदि कोई चिकित्सालय अबोध और निरीह नागरिकों के लिए मौत का चेम्बर बन जाता है तो सभ्य समाज इसे बर्दाश्त नही करेगा। उन्होंने कहा 'जिन हाथों में शक्ति भरी है, राजमुकुट देने की, उन हाथों में ताकत भी है सर उतार लेने की' पूर्ण बहुमत का तात्पर्य है पूरे मन से जनता की सेवा न कि दुर्घटनाओं पर बातें बनाना। वर्तमान सूबे की सरकार और उसका इक़बाल कभी धरातल पर जमता नही दिखा है। उक्त अवसर पर एकत्रित लोगो ने महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष मौन धारण कर दिवंगत नौनिहालों के आत्मा की शान्ति की प्रार्थना की। तथा "ईश्वर अल्लाह तेरो नाम, सबको सन्मति दे भगवान" का गायन किया।
Blogger Comment
Facebook Comment