रानी की सराय: आजमगढ़ : स्थानीय थाना क्षेत्र के सईदवारा स्थित विद्यालय में पानी पीने के दौरान हाथा पाई के बाद हुई फयरिंग से हडकम्प मच गया। घटना के बाद ग्रामीण थाने पर जुट गये। पुलिस ने आरोपी विद्यालय प्रबंधक/प्रधानाध्यापक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है। जानकारी के अनुसार रानी की सराय थाना क्षेत्र के कोठिया गांव निवासी अजय यादव 19 पुत्र हरिशंकर का खेत हमीदपुर सईदवारा स्थित विद्यालय के बगल में है। रविवार को दिन में तकरीबन 10 बजे अजय अपने खेत में धान की निराई कर रहा था की पानी पीने विद्यालय में लगे हैण्डपम्प पर चला गया। इस दौरान उसकी विद्यालय में मौजूद प्रबंधक और प्राथमिक विद्यालय के प्रबंधक से कहा सुनी के बाद हाथापाई हो गयी। आरोप है कि घटना के दौरान प्रबंधक लाइसेंसी पिस्तौल लेकर दौडा लिए और फायर किये। वह विद्यालय परिसर से भाग निकला और घटना की जानकारी परिजनो को दी। सूचना पाकर काफी संख्या में ग्रामीण पहले विद्यालय फिर थाने पर जमा हो गये। पहले तो पुलिस ने हीला हवाली किया फिर लोगों के आक्रोश को देखते हुए प्रबंधक के विरूद्व प्राथमिकि दर्ज कर ली। पीडित पक्ष का आरोप हैं कि पूर्व में विद्यालय प्रबंधक से छात्रा की मार्कशीट को लेकर भी तू तू मै मै हो चुकी है। उसी रंजिश के तहत फायरिंग की घटना हुई। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
Blogger Comment
Facebook Comment