आजमगढ़। समाज के दबे कुचले निराश्रितों के पेट की आग को बुझाने और जरूरतमंदों कें बूझे चूल्हों में आग फूंकने की मुहिम के तहत सामाजिक संस्था प्रयास ने अनाज बैंक की नींव रखा, जो अब परवान चढ़ते हुए अपनी सार्थकता को मूर्त रूप ले रहा है। इसी कड़ी में अहिरौला ब्लाक के दवेहट्टा-बिलारी गांव में आंचलिक अनाज बैंक का शुभारंभ करते हुए अनाज बैंक 11 निराश्रित महिलाओं तक अपनी सेवा को पहुंचाकर मानवीयता को जिया वहीं दूसरे की भूख को शांत करने की इस उत्सुकता को देख प्रयास के सार्थक प्रयास को ग्रामीणों ने सराहा। ग्राम प्रधान रणजीत यादव ने अनाज बैंक को बधाई देते हुए कहा कि प्रयास के लोग अनाज के साथ-साथ इन विधवाओं को साड़ी भी प्रदान किया, आज समाज में ऐसे संगठन की बेहद आवश्यकता है जो दूसरे की वेदना को अपनी पीड़ा समझकर उनका निस्तारण करे। प्रयास उपाध्यक्ष अतुल श्रीवास्तव ने कहा कि अनाज बैंक इन महिलाओं तक अपनी सेवा देकर खुद को धन्य महसूस कर रहा है। इन महिलाओं के घर में समय की क्रूरता के चलते आज कोई भी व्यक्ति नहीं है जो इनके मासूमों को दो जून की रोटी मुहैया करा सके, ऐसे में अगर यह नौनिहाल अभी से रोटी की जुगत में जुटेंगे तो यह शायद ही विद्यालय की दहलीज देख पाये। ऐसे में आगे से प्रयास अनाज बैंक इन्हें जरूरत के हिसाब अनाज पहुंचाता रहेगा ताकि किसी मासूम के बचपन को बचाते हुए उसका जीवन संयोजा जाये। अध्यक्ष रणजीत सिंह ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि यह स्वप्न संयोजे कोई भी भूख न सोये। श्री सिंह ने बताया कि अनाज बैंक के आंचलिक शाखा की जिम्मेदारी नरेन्द्र कुमार को दी गयी है, आगे से अनाज बैंक के जरिये निरीह लोगों तक सेवा पहुंचायेंगे। सचिव इंजी सुनील यादव ने कहा कि आप अपने घर के अगल-बगल के लोगों को चिन्हित करें और इसकी जानकारी संस्था को दें आपकी इस जिम्मेदारी से उनके घरों के चूल्हो की आग ठंडी नहीं होने दिया जायेगा इसके लिए प्रयास संकल्पित है। इस अवसर पर दयाराम, अमित कुमार, कुन्दन प्रजापति, सेराज अहमद, शम्भू यादव, सुरेश प्रजापति, गोपाल सिंह, गिरजापति राय, सुभावति देवी, हरिश्चन्द्र, अंजनी कुमार सिंह, राजेश राय, रामकुंवर सिंह, विध्यवासिनी राय सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment