.

लेखपाल 10 अगस्त तक ऋण माफी वाले किसानो का सत्यापन कर रिपोर्ट दें -डीएम

आजमगढ़ -- किसान ऋण माफी योजना में 10 अगस्त तक किसानो  का सत्यापन कर रिपोर्ट देने का निर्देश जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह ने सभी लेखपालों को दिया। तहसील दिवस निजामाबाद में सभी लेखपालों को सम्बोधित करते हुए उन्होने कहा कि सभी लेखपालो को उनके गांवों से सम्बन्धित किसानों की सूची उन्हे उपलब्ध करा दी गयी है। राजस्व अभिलेखों के आधार पर वे लघु एवं सीमान्त किसानों की श्रेणी दर्ज करें  तथा रू0 10 के स्टाम्प पर एफीडेविट  लें। उन्होने कहा कि जिलें में लगभग 79409 किसानों के रू0 एक लाख तक के ऋण माफ किए जायेगें इनमें से 30900 किसानो का खाता आधार से जुड़ा है। शेष किसानों का आधार कार्ड बनवाना है। इसके लिए अलग से कैम्प लगवाए जायेगें। जिलाधिकारी ने चेतावनी दिया है कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की शिकायत होने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी, इसलिए पारदर्शी ढंग से अभिलेखों के अनुसार ही रिपोर्ट दें। अवैध अतिक्रमण हटाए जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि 132 के अन्तर्गत आने वाली भूमि चारागाह, भीटा, तालाब, चकरोड पर सभी प्रकार का अतिक्रमण हटाया जायेगा। इसके लिए मा0 उच्चतम न्यायालय तथा शासन के स्पष्ट निर्देश है। ऐसे अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध एफआईआर भी दर्ज करायी जायेगी। उन्होने कहा कि किसी को अनावश्यक परेशान करने के लिए नही बल्कि आदेश का पालन करते हुए अवैध अतिक्रमण हटाना है। तहसील समाधान दिवस, थाना समाधान दिवस तथा 9.00 बजे से 11.00 बजे तक सुनवाई में प्राप्त भूमि सम्बन्धी विवादों को 15 दिन में निस्तारित कर रिपोर्ट देना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि लेखपाल, कानूनगों थाने से फोर्स ले जाकर अतिक्रमण हटवाए। गम्भीर मामलों तहसीलदार या एसडीएम जायें। यदि 15 में प्रत्येक हल्के में प्रभावी कार्यवाही नही होती है तो ऐसे मामलो में लेखपाल की संलिप्तता मानते हुए उसके विरूद्ध भी कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने एसडीएम को निर्देश दिया कि लेखपाल, कानूनगों के साथ पुलिस बल की संयुक्त टीम बनाए। तहसील दिवस में  प्राप्त होने वाली भूमि सम्बन्धी शिकायतों का निस्तारण टीम को मौके पर भेज कर कराएं । इस अवसर पर सीडीओ अभिषेक सिंह तथा एसपी ग्रामीण नरेन्द्र प्रताप सिंह ने भी लोगों की शिकायतों को सुना तथा निराकरण का निर्देश दिया। तहसीलदार हेमन्त कुमार ने बताया कि तहसील समाधान दिवस में कुल 266 मामलें प्राप्त हुए जिसमें से 21 का मौके पर ही निस्तारण किया गया। इसमें 140 राजस्व विभाग, 45 पुलिस विभाग, 27 विकास विभाग, 12 आपूर्ति विभाग तथा अन्य विभाग के 42 शिकायतें प्राप्त हुई। तहसील दिवस का संचालन उप जिलाधिकारी अनिल कुमार सिंह ने किया। उन्होने राजस्व तथा पुलिस की टीम बनाकर कें भूमि विवाद के मामलों  को निपटाने के लिए मौके पर भेजा। इस अवसर पर सीएमओ डा0 एसके श्रीवास्तव, परियोजना निदेशक डीडी शुक्ला, बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी एसपी राय, डिप्टी आरएमओ राजू पटेल, डीआईओएस डा0 विनोद शर्मा सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थें।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment