आजमगढ़ : पुलिस महानिदेशक उत्तर-प्रदेश के निदेशानुसार पुलिस अधीक्षक आजमगढ़, श्री अजय कुमार साहनी के नेतृत्व मे दिनांक-01.07.2017 से 31.07.2017 तक गुमशुदा बच्चो की तलाश व बरामदगी हेतु मुस्कान तृतीय अभियान चलाया गया था । इस अभियान को सफल बनाने हेतु अपर पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा प्रत्येक थानो पर नियुक्त बाल कल्याण अधिकारी के नेतृत्व मे टीमे गठित की गई तथा टीम मे नियुक्त अधिकारी कर्मचारीगणों की गोष्ठी करके उनको आवश्यक आदेश-निर्देश दिया गया। इस एक महीने के अभियान के अन्तर्गत जनपद-आजमगढ़ पुलिस द्वारा अथक प्रयास करके 16 बालिका तथा 18 बालक कुल 34 गुमशुदा बालक-बालिकाओं की बरामदगी किया गया तथा पुलिस ने नियमानुसार बरामद बालक-बालिकाओं को उनके परिवार के सुपुर्द किया गया। इस सम्बन्ध मे थाना-फुलपुर की टीम द्वारा विगत वर्ष 2016 मे गुमशुदा कुमारी अन्जली पुत्री सुबाष राम, निवासी-बढ़सपुर, थाना-फुलपुर, आजमगढ़ को दिनांक-18.07.2017 को बरामद करके निमानुसार उसके परिवार वालो को सुपुर्द कर दिया गया है। इसी प्रकार थाना-बरदह से गायब सादिया बानो पुत्री नसिर अहमद, निवासी- पुरूखोदी, थाना-बरदह, आजमगढ को भी पुलिस द्वारा बरामद करके नियमानुसार उसके परिवार वालो को सौप दिया गया। मुस्कान तृतीय अभियान के द्वौरान पुलिस टीमो द्वारा उत्कृष्ठ बरामदगी ़करने वाले पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत किया जायेगा।
Blogger Comment
Facebook Comment