.

देवगांव : ट्रेक्टर को बोलेरों ने मारी टक्कर , आधा दर्जन हुए चोटिल

देवगांव/आजमगढ़। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के गोसाईगंज से देर रात मकान खाली कर सामान ले जाते हुए एक परिवार की ट्रेक्टर में बरसेरवां मोड़ के पास बजरंगबली मंदिर के समीप जौनपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो के टक्कर मार देने से आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक विमल मोदनवाल बरदह के रहने वाले थे। गोसाईगंज में लगभग 20 वर्षों से वह मिठाई की दुकान चला रहे थे। मकान मालिक द्वारा मकान खाली करा दिए जाने के बाद सोमवार की देर रात ट्रैक्टर ट्राली पर सामान लादकर अपने घर जा रहे थे कि जौनपुर की तरफ से आती हुई तेज रफ्तार बोलोरो के ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर से ट्रैक्टर ट्राली में समान पकड़ कर बैठे आधा दर्जन लोग घायल हो गए। दुर्घटना में  दीपक कश्यप उम्र 18 वर्ष पुत्र प्रमोद कश्यप निवासी गोसाईगंज, संदीप उम्र 20 वर्ष पुत्र हीरालाल निवासी बरदह, मनीष यादव 22 वर्ष पुत्र राजेश राम यादव निवासी रामपुर देवगांव, रितेश यादव 18 वर्ष पुत्र कांता यादव, अभिषेक तिवारी उम्र 18 वर्ष पुत्र शिव शंकर तिवारी निवासी सोठौली गोपालपुर, पंकज यादव उम्र 22 वर्ष पुत्र वंशराज यादव घायल हो गये। घायलों को निजी चिकित्सालय में उपचार के बाद छोड़ दिया गया तथा सभी खतरे से बाहर हैं। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment