सगड़ी:आजमगढ़ : जहरीली शराब बेचकर तीस लोगों की जिंदगी से खेलने वाले गुनाहगारों में से एक गनिका यादव को पुलिस ने रिमांड पर लेकर शुक्रवार को उसकी निशानदेही पर 200 लीटर शराब फिर बरामद किया। यह जहरीली शराब करैला गांव के सिवान में झाड़ में छिपाकर रखी गयी थी। बता दें कि रौनापार थाना क्षेत्र में बीते माह 7 जुलाई को जहरीली शराब से मौत का सिलसिला शुरू हुआ था। देखते ही देखते शराब का सेवन करने वाले 30 लोगों की मौत हो गयी थी। जांच के दौरान जीयनपुर थाना क्षेत्र के अजमतगढ़ मे जहरीली शराब कांड का मुख्य आरोपी गनिका यादव का नाम भी इस मामले मे आया था। तभी से फरार चल रहे गनिका यादव के घर पर नोटिस चस्पा होने के उपरांत उसने कोर्ट में समर्पण कर दिया। जिस पर जीयनपुर पुलिस ने रिमांड लेकर पूछ ताछ किया। आरोपी गनिका यादव जो मूल रूप से जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के करैला गांव निवासी गनिका यादव पुत्र चन्द्रदेव यादव को पुलिस ने गुरूवार को रिमांड पर लिया। उस पर मुकद्दमा संख्या 189.17के तहत धारा 273,272,284,328,304 आईपीसी के रिमांड पर पूछताछ के दौरान उसने करैला गांव के सिवान की झाड़ी मे 200 लीटर जहरीली शराब होने का दावा किया। इसके बाद पुलिस उसे लेकर सिवान में पहुंची और शराब बरामद कर लिया। गौरतलब है कि गनिका यादव करैला निवासी मुलायम सिंह यादव, राम मिलन चौरसिया बरोही फतेहपुर थाना बिलरियागंज,मुन्ना राजभर कुकुरसंडा थाना मुबारकपुर व जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के खाड़ निवासी विक्रम के साथ बोलरो से पाउच बेचने के लिए रामाश्रय साहनी,महातम यादव व विनोद सिंह के माध्यम से केवटहिया गांव में ले गया। उसी शराब को पीने से 7 जुलाई को लोग बीमार होना शुरू हुए और तीस लोगों की मौत हो गयी। शुक्रवार को आरोपी की निशानदेही पर कोतवाल सन्त लाल यादव व एसएस आई बिरेन्द्र बहादुर सिंह, सुबाष,रामनिवास,योगेन्द्र संतोष ने जहरीली शराब को बरामद कर लिया।
Blogger Comment
Facebook Comment