सगड़ी/मार्टिनगंज: जिले में क्षेत्र पंचायत सदस्य की दो सीटों के लिए चल रहे उपचुनाव में शुक्रवार को गहमा गहमी के बीच नामाकंन संपन्न हुआ। सपा ने हरैया ही नहीं बल्कि मार्टीनगंज में भी अपने प्रत्याशी का नामाकंन नहीं कराया। अब यहां दो प्रत्याशियों के बीच सीधा मुकाबला है जबकि हरैया में भाजपा समर्थित प्रत्याशी का निर्विरोध निर्वाचन तय है। वहीं मार्टीनगंज में कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है। बता दें कि मार्टीनगंज क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष सीट करीब चार माह पूर्व ब्लाक प्रमुख सौरभ सिंह के दुर्घटना में निधन से खाली हुई थी। इस सीट के लिए गौरव सिंह,मनोज सिंह और सिकंदर यादव दावेदारी कर रहे थे। सिकदंर यादव सपा से ताल्लुक रखते है।ऐसे में माना जा रहा था कि यहां त्रिकोणीय मुकाबला होगा । लेकिन आज नामाकंन के दिन सिकंदर यादव एकाएक मैदान से हट गए। वहीं ब्लाक मुख्यालय पर सुबह से ही गहमा.गहमी दिखी। ठाकुर मनोज सिंह और गौरव सिंह ने अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर नामाकंन किया। नामाकंन के बाद दोनों प्रत्याशियों ने जीत का दावा किया। नाम वापसी के लिए 12 अगस्त की तिथि निर्धारित है। इस सीट के लिए 13 अगस्त को मतदान होगा। दोनों पक्ष अपने अपने क्षेत्र पंचायत सदस्यों पर नजर बनाये हुए हैं। मौके पर एसडीएम मिश्रीलाल,व दीदारगंज, फूलपुर तहसीलदार शिवसागर दुबे,एसडीएम प्रसाशन लव कुश तिवारी मौके पर उपस्थित थे। सगड़ी तहसील के हरैया ब्लाक के ब्लाक प्रमुख पद का नामांकन समर्थको के साथ दुलारी देवी ने किया। इस दौरान पांच थाना की पुलिस फोर्स मौजूद रही और समर्थको ने जमकर नारेबाजी की एव गुलाल की होली खेली। अन्य कोई भी प्रत्याशी नामांकन नही किया जिससे दुलारी देवी का ब्लाक प्रमुख पद पर निर्वाचन निर्विरोध रूप से तय हो गया 03 बजे के बाद पर्चे की जांच की गई। नामांकन सुबह 11बजे से 03 बजे तक हुआ। एआरओ आर के द्विवेदी ने सभी प्रक्रिया पूरी की जो 03 बजे तक चली पर अन्य कोई भी दूसरा प्रत्याशी नही पहुंचा। जिससे उत्साहित दुलारी के समर्थकों ने जमकर नारे बाजी की। पहली बार ब्लाक प्रमुख का प्रत्याशी निर्विरोध चुनी गई। सरकार बदलते ही सपा से यह सीट बीजेपी समर्थित ने निर्विरोध होकर जीत लिया। इसके पूर्व 28 जून को हुए अविस्वाश प्रस्ताव हुआ था,जिसमे वर्तमान ब्लाक प्रमुख भेलवा देवी 55 मतो से मात खा गयीं । जससे चुनाव हुआ और सुनील सिंह रौनापार और सत्यनरायन यादव बिसेन का पूरा दुलारी देवी पत्नी राम समुझ राम ग्राम मसूरियापुर निर्विरोध रूप से ब्लाक प्रमुख बनना तय हो गया पर पूरी औपचारिकता 13 अगस्त को प्रमाण पत्र के साथ होगी ।
Blogger Comment
Facebook Comment