आजमगढ़ : रामपुर जेल से पेशी के लिए लाया गया पूर्वांचल का शातिर और डी 09 गैंग का इनामी बदमाश सुजीत सिंह बुढ़वा शुक्रवार देर शाम फरार हो गया। मऊ में पेशी के बाद वापस लौटते समय रात करीब साढ़े आठ बजे अतरौलिया थाना क्षेत्र के बुढ़नपुर के पास लघुशंका करने के लिए उसने गाड़ी रुकवाई। गाड़ी रुकते ही सुजीत ने पुलिस को धक्का दिया और खेत की तरफ भाग निकला। पुलिस ने कुछ दूर तक खेतों में उसका पीछा किया लेकिन अंधेरा होने के कारण सफलता नहीं मिली। शातिर अपराधी के फरार होने की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। वायरलेस से सूचना प्रसारित होते ही हाईवे पर पड़ने वाले थानों कप्तानगंज, अतरौलिया, अहरौला, सिधारी, कंधरापुर की पुलिस ने जगह-जगह नाकेबंदी कर उसकी तलाश शुरू कर दी। एसपीआरए नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जगह-जगह चेकिंग की जा रही है। पड़ोस के जिले अंबेडकर नगर में भी सूचना दे दी गई है। जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा। कई लूट और हत्याओं में शामिल रहे बुढ़वा पर गिरफ्तारी से पहले 50 हजार का इनाम था। अपने दुस्साहस से पूर्वांचल में आतंक का पर्याय बने डी-नाइन गैंग के सरगना धर्मेंद्र सिंह ने अपनी घटती ताकत से परेशान होकर सुजीत सिंह बुढ़वा को जनवरी में भी भगाने की साजिश रची थी। लेकिन इसका पता मऊ पुलिस को पहले ही लग गया। चिरैयाकोट थाने के सरौंदा गांव में छापा मारकर पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया था और तीन फरार हो गए थे। पकड़े गए बदमाशों में बुढ़वा का पिता कमलेश सिंह भी शामिल था। बुढ़वा चिरैयाकोट थाने के ही अल्देमऊ गांव का ही रहने वाला है। बुढ़वा पूर्वांचल में हुई कई लूट की वारदातों में शामिल रहा है। धर्मेंद्र को गोरखपुर पुलिस मुठभेड़ में मार चुकी है। उसकी फरारी के बाद आजमगढ़ , आंबेडकर नगर और मऊ जनपद की पुलिस हरकत में आगयी है और सभी संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।
Blogger Comment
Facebook Comment