.

आधी रात को पुलिस ने छापा मार अवैध शराब फैक्ट्री पकड़ी,महिला गिरफ्तार

आजमगढ़ : सिधारी थाना की पुलिस ने पैकौली गांव में छापा मारकर नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडोफोड़ किया। पुलिस ने मौके से भारी संख्या में तीन ड्रम से ज्यादा शराब का शीरा, 265 पाउच तैयार किया हुआ शराब, भारी मात्रा में शराब की खाली पन्नी, पैकिंग मशीन समेत अन्य उपकरण बरामद किया। इस धंधे में लिप्त एक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जबकि अन्य कारोबारी पुलिस को चकमा देकर भाग निकलें।
सिधारी थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि पैकौली गांव में नकली शराब बनाने की फैक्ट्री चल रही है। इस सूचना के आधार पर शनिवार की आधी रात को लगभग दो बजे सिधारी थानाध्यक्ष सरिता सिंह अपने सहयोगी पुलिस कर्मियों के साथ पैकौली गांव निवासी नन्दलाल यादव पुत्र शंकर यादव के घर पर छापा मारा। छापे के दौरान नन्दलाल व उसके साथ कारोबार में लिप्त उसका भाई झिनक यादव पुलिस को चकमा देकर भाग निकलें। तलाशी लेने पर पुलिस ने घर में रखा दो ड्रम शराब का शीरा के साथ ही सात जेरकिन में भरा 155 लीटर शराब का शीरा, एक बोरे में भरा तैयार किया हुआ 265 पाउच अवैध शराब, दो बंडल खाली पन्नी, रैपर, 10 किलो यूरिया, एक पाउचिंग मशीन समेत अन्य उपकरण बरामद किया।
मुखबिर की सूचना पर ही पुलिस ने पैकौली गांव निवासी सिकन्दर यादव के घर पर छापा मारा। सिकन्दर के घर से पुलिस ने एक ड्रम में भरा 210 लीटर शराब का शीरा बरामद किया। इस मामले में लिप्त सिकन्दर की पत्नी शिमला देवी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सिधारी थानाध्यक्ष सरिता सिंह ने बरामद की गई शराब की कीमत लगभग दो लाख से अधिक का होना बताया है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment