सगड़ी: आजमगढ़ : जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के अजमतगढ़ बाजार से सटे हुए नरहन गांव में रविवार की सुबह भठ्ठे पर मिट्टी गिराते समय हाई वोल्टेज तार की चपेट में आ जाने से ट्रैक्टर ट्राली पर सवार युवक झुलस गया। आनन फानन में उसे उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल ले गये जहां डाक्टर ने हालत गंभीर देख रेफर कर दिया। बताया जाता है कि भठ्ठे पर गड्ढे को पाटने के लिए मालिक अजमल द्वारा ठेके पर सत्येन्द्र मौर्य द्वारा मिटटी गिरवाई जा रही थी। सतेंद्र मौर्य द्वारा अजमतगढ कस्बा के साईं उर्फ मन्जर की ट्रैक्टर प्रेशर टाली द्वारा मिट्टी गिराई जा रही थी। ड्राइवर ने जैसे ही प्रेशर ट्राली को मिट्टी गिराने हेतु उपर उठाया तो वह 11 हजार वाल्ट के तार के सम्पर्क में आ गई। बैठे हुए ड्राइवर ने जैसे ही देखा कि मजदूर निरहू 18 पुत्र रामअवध निवासी अजमतगढ़ करेंट की चपेट में आ गया। ड्राइवर ट्रैक्टर से कूदकर भाग खड़ा हुआ,वहीं ट्रैक्टर ट्राली धू धू कर जल उठी व किसी तरह मजदूर को गंभीर रुप से घायल अवस्था में अजमतगढ स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जिला अस्पताल में अभी भी वह जीवन और मौत से जूझ रहा है।
Blogger Comment
Facebook Comment