आजमगढ़। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के महराजगंज मार्ग पर शनिवार की देर शाम को एक 55 वर्षीय बाइक सवार को ट्रेक्टर ट्राली ने चपेट में ले लिया जिससें बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगो ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार कप्तानगंज थाना क्षेत्र के चकधनावा गांव निवासी मृतक रमाकांत चौबे 55 पुत्र स्व. रामसमूझ शनिवार की देर शाम को बाइक से महराजगंज बाजार के तरफ जा रहे थे कि तभी पीछे से आ रही ट्रेक्टर ने उन्हें चपेट में ले लिया जिससें रमाकांत की मौके पर मौत हो गई। स्थानीय लोगो ने घटना की सूचना परिजन सहित पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया और कार्रवाई में जुट गई। मृतक कृषि कार्य करता था उसके पास एक पुत्र तीन पुत्री बताया गया है। परिजनो का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है।
Blogger Comment
Facebook Comment