आजमगढ़: मेहनगर ब्लॉक में शहीद पन्नालाल यादव के मौलिया ग्राम सभा में ग्रामीण स्वच्छता अभियान के तहत 5 दिन प्रवास के लिए ओडीएफ टीम पहुंची जिसमें गांव को खुले शौच से मुक्त करने के लिए अधिकारियों द्वारा अभियान चलाकर लोगों को जागरुक किया जा रहा है। ग्रामीणों को खंड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी व सचिव द्वारा खुले में शौच से हानि और बीमारियों के बारे में विस्तार से बताया गया। जिले से आई ओडीएफ टीम से शिक्षा ग्रही मधुमिता, शिक्षा पाल राम नवल, आशुतोष सिंह द्वारा सुबह 4:00 बजे से 7:00 बजे तक अलग-अलग जगहों पर खुले में शौच करने से मना किया। गया वही ग्राम प्रधान सुभाष यादव के नेतृत्व में गांव में तीन निगरानी टीम गठित करके सुबह शाम लोगों को समझाने में लगा दिया गया तथा प्रधान की प्रेरणा से कुछ लोगों ने स्वयं शौचालय बनाने का निर्णय लिया और कुछ ने संकल्प लिया कि हम लोग खुले में शौच न करेंगे न करने देंगे। इस अवसर पर निगरानी टीम के सदस्य व मेहनगर ब्लॉक के प्रधान संघ अध्यक्ष राम अवध यादव भी मौजूद थे। टीम के सदस्यों शीतल रौनक अमित संजय शारदा सत्येंद्र प्रदीप राकेश शोभा बृजलाल घुरभारी स्वामीनाथ लालमती सुनिता धीरज रौनक शिवजन्म आदि लोगों का बहुत ही सहयोग मिल रहा है।
Blogger Comment
Facebook Comment