आजमगढ़ : पं0 दीन दायल उपाध्याय के जन्मशती के अवसर पर जिले के विकासखण्ड वार कार्यक्रमों के क्रम में विकास खण्ड ठेकमा में तीन दिवसीय अन्त्योदय मेला/प्रदर्शनी सम्पन्न हुई। कार्यक्रम में प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी नन्द लाल यादव ने लोगों को प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वस्थ्य सेवाओं की जानकारी देते हुए कहा कि बेहतर स्वास्थ्य के लिए समय-समय पर स्वास्थ्य सम्बन्धी आवश्यक जांच कराते रहें । उन्होने कहा कि स्वच्छ पर्यावरण को विकसित करने के लिए पौधरोपण को परम्परा का रूप दें तथा प्रत्येक उत्सव के अवसर पर वृक्षारोपण करें तथा आस-पास के लोगों को इसके लिए प्रोत्साहित भी करें। उत्सव में वृक्षारोपण का इसे परम्परा का रूप प्रदान करें। उन्होने लोगों को स्वतन्त्रता आन्दोलन से जुड़े शहीदों एवं देश भक्तों के स्वतन्त्रता संग्राम में योगदान से लोगों को जागरूक किया। इस अवसर पर अधिकारियों/कर्मचारियों सहित शंकर प्रधान भीरा, सुरेन्द्र प्रधान चौकी, सुशीला प्रधान छत्तरपुर, राजाराम प्रधान खरगीपुर आदि लोग उपस्थित थे ।
Blogger Comment
Facebook Comment