बरदह:आजमगढ़ : बरदह थाना क्षेत्र से फरार हुए प्रेमी युगल को परिजनों ने गुरुवार को जौनपुर जिले से बरामद किया और फिर थाने ले आए। जहां घंटो चली पंचायत के बाद भी जब प्रेमी युगल साथ रहने पर अड़े रहे तो अंतत: परिजनों ने भी अपनी रजामंदी दे दी और थाना परिसर स्थित मंदिर में दोनों का विवाह संपन्न करा दिया गया। थाना क्षेत्र के खराट गांव निवासिनी 20 वर्षीया लक्ष्मीना का पुरसुड़ी गांव निवासी 22 वर्षीय मुकेश के साथ बीते एक साल से प्रेम प्रपंच चल रहा था। पुरसुड़ी गांव में ही लक्ष्मीना की बहन अनुराधा भी ब्याही है। 2 अगस्त को लक्ष्मीना बहन के घर आई और फिर यहीं से प्रेमी के साथ फरार हो गई। परिजनों ने अपने स्तर से खोजबीन किया, लेकिन कुछ पता न चलने पर पिता ने थाने पर तहरीर भी दे दी। इसके बाद भी युवती के परिजन उसकी तलाश में जुटे हुए थे। वहीं मुकेश के भी गायब होने से उसका परिवार भी तलाश में जुटा हुआ था। गुरुवार को दोनों के परिजनों को यह जानकारी हुई कि वे जौनपुर जिले में मौजूद है। इस पर दोनों के परिजन जौनपुर पहुंचे और प्रेमी युगल को बरामद कर घर लाने लगे। इस बीच दोनों साथ रहने पर अड़ गए। जिस पर परिजन दोनों को लेकर थाने पहुंच गए जहां जहां तीन घंटे तक पंचायत हुई और प्रेमी युगल के साथ रहने की बात पर अड़ा होने पर परिजन भी सहमत हो गए। इसके बाद सभी की सहमति से दोनों का थाना परिसर स्थित मंदिर में विवाह करा दिया गया।
Blogger Comment
Facebook Comment