.

सगड़ी: बाढ़ से आवागमन प्रभावित, डूबे हैं सम्पर्क मार्ग,परेशान हो रहे ग्रामीण

सगड़ी: आजमगढ़ : उत्तरी छोर में बहने वाली घाघरा नदी  जलस्तर में लगातार तीन दिन तक बढ़ोत्तरी होने के बाद गुरूवार की सुबह से स्थिर हो गई है। नदी तटीय  क्षेत्रों में कुछ जगह खेती और जमीन भी काट रही है। उरदिहा, अचल नगर, देवरा आंचल सिंह, देवरा भिक्षुक दास, मुरारी का पूरा, त्रिलोकी का पूरा आदि जगहों पर नदी किसानों की खेती योग्य जमीन काट रही है। अब तक कुल सैकड़ों बीघा जमीन नदी काट चुकी है। देवरा खास राजा, चक्की हाजीपुर, बाबा बुढ़न पत्ती, अभ्भन पट्टी, मानिकपुर, बगहा, सोनोरा, मंझनपुर, माधव का पूरा आदि दर्जनों गांव के संपर्क मार्ग पर पानी होने से आवागमन बाधित है। सरकारी नाव चक्की हाजीपुर में तीन और शाहडीह में अभी  तक एक नाव लगाई गई है। मानिकपुर, सोनोरा में सरकारी नाव अभी  तक नहीं लगाई गई हैं जिससे लोगों को आवागमन के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। लोग कमर से ऊपर पानी में पैदल होकर आवागमन  कर रहे हैं तो वहीं सिर  पर रख जरूरत के सामानों को भी  ले जा रहे हैं जिससे काफी रोजमर्रा के सामानों की खरीदारी के लिए परेशानी हो रही है। शाहडीह में केवल एक ही सरकारी नाव लगाए जाने से बाका बुढ़न पट्टी गाव के बांके,मुन्नू, कमलेश्वर, श्री राम, राम समुझ, नंदलाल, गामा बदन आदि लोगों का कहना है कि 4 गांव की लगभग  8 हजार आबादी का आवागमन है, एक नाव पर्याप्त नहीं है लगभग 2 किलोमीटर पानी में से होकर नाव से जाना पड़ता है जिससे घंटो लग जाता है और नाव के लिए कई घंटों इंतजार भी  करना पड़ता है। खरैलिया से सोनौरा मार्ग पर सोनौरा,मुराली का पुरा,त्रिलोकी का पुरा,माधो का पुरा,धुसवा,झगरहवा आदि गांवों के लोगो का आवागमन होता है।अभी  तक सरकारी नाव नही लगाई गयी हैं। स्कुली बच्चों की पढ़ाई बाधित होती हैं। पशु पालकों के लिए हरे चारे की समस्या है। धान,गन्ना,ज्वार, बाजरा कि फसल बाढ़ के पानी मे बरबाद हो रही हैं। बुधवार की शाम चार बजे डिघिया गेज पर नदी का जल स्तर 71.25 मीटर पर था। गुरूवार की सुबह आठ बजे 71.23 मीटर पर है। कल शाम चार बजे बदरहुआ गेज पर नदी का जल स्तर 72.16मीटर पर था,गुरूवार सुबह आठ बजे 72.15मीटर पर है। गुरूवार की शाम को डिघिया पर 71.23 मीटर पर है, शाम को बदरहुआ पर 72.15 मीटर पर है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment