पूरे गांव में एक हैंडपंप,गंदगी का लगा गांव में अम्बार स्वास्थ विभाग टीम ने ग्रामीणो को चेताया,दवा का हुआ छिड़काव,बांटी दवाईयां
जहानागंज: आजमगढ़: जहानागंज थाना क्षेत्र के नवापुरा खालसा गांव में डायरिया के प्रकोप से बीते शनिवार से मंगलवार तक तीन लोगो की मौत हो गई,वही थानाक्षेत्र के करूउत गांव में एक 5 वर्षीय बालक की बुधवार की देर रात को उपचार के दौरान मौत हो गई जैसा की परिजनों का कहना है। जबकि दो दर्जन के लगभग लोग प्राईवेट अस्पताल में भर्ती है। बताया जाता है कि गांव में दूषित जल की वजह से डायरिया का प्रकोप फैला हुआ है। पूरे गांव में एक ही हैंडपंप है पास ही में एक गड़ही है जिसमें गंदगी का ढेर लगा हुआ है और पांनी से गंध आ रही थी । ग्राम प्रधान से घटना की सूचना सीएमओं को दी। सीएमओ ने एक टीम गठीत कर मौके पर भेज दिया। फिर स्वास्थ्य विभाग ने इन मौतों को डायरिया नही किसी अन्य बिमारी से होना बताया है। जानकारी के अनुसार जहानागंज थाना क्षेत्र के नवापुरा खालसा गांव में हैंडपंप के दूषित पानी के सेवन से करीब 25 लोग चपेट में आ गये। जिससें उपचार के दौरान बारी बारी चार लोगो की मौत हो गई। मृतकों में गुलजार 3 पुत्र जमालू की बीते शनिवार को उपचार के दौरान मौत हो गई,हसीना 5 पुत्री रज्जाक बीते रविवार को उपचार के दौरान मौत हो गई, तबरक 58 पुत्र अजीमुल्ला की मंगलवार को उपचार के दौरान मौत हो गई। वही करउत गांव निवासी राज 5 पुत्र महेन्द्र पासी की बुधवार की देर रात को उपचार के दौरान मौत हो जाने का दावा किया जा रहा है । जबकि अचेत हुए लोगो में हरिचन 5 पुत्र नसीर,आसमा 2 पुत्री सोनू, सदख 12 पुत्र मो.इस्माईल,जन्नतुल 6 पुत्री इस्माईल,जैनब 16 पुत्री इस्माईल, दिलबहार 6 पुत्र इसहार, नाजो 55 पत्नी गुरूहू,हीना 6 पुत्री मंजूर,एखलाक 10 पुत्र आजाद,साहीना 17 पुत्री नैमूल, चांदनी 21 पत्नी सोनू, तरन्नुम8 पुत्री आजाद,टीका पुत्री सनैवर,सानिया पु9ी इबरान,सादिया 5 पुत्री सनौबर,सदिना 35 पत्नी मुनीब,नूरेआलम पुत्र नेसार,आसमा 25 पत्नी मन्नान,साहिल 6 पुत्र ओहार,सैफ 3 पुत्र अरशद,सावरा 8 पुत्र मुतुजा,आफिज 3 पुत्र मुरूहू,अलिया 01 पुत्री मुरूहू,फैजान 5 पुत्र सज्जाद,आफरोज 5 पुत्र सइम,सईद 70 पुत्र इसूफ,बिसमिल्लाह 25 पुत्र लालचन्द्र,आलिया 21 पुत्री बिसमिल्लाह,कामरान 8 पुत्र रहीम,फिरोज 7 पुत्र मुमताज सहित डायरिया की चपेट में आने से अचेत हो गये है। सभी को उपचार के लिए कराहा स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही स्वास्थ विभाग की टीम में गांव का औचक निरीक्षण किया साथ ही गांवों वासियों को बचाव उपाय बताये। बताया जाता है कि पूरे गांव में 165 घरों के लिए एक ही हैंडपपं सहारा बना हुआ है। जो कि शनिवार से दूषित जल दे रहा है। शनिवार को इसका जल पीने से तीन लोगो की उपचार के दौरान मौत हो गई बताया जा रहा है । जबकि दो दर्जन से अधिक लोग अचेत हो गये है। बताया जाता है कि तबरक को पांच माह पूर्व फालिज मार दिया था जिससें वह बेड़ पर था। इस सबंध में पूछे जाने पर मुख्य चिक्तिसाधिकारी श्रीकांत तिवारी ने बताया कि जो तीन लोगों की मौत हुई है वह किसी बिमारी से हुई है। सूचना मिलने पर गांव में दवा का छिड़कांव करा दिया गया है और टीम के लोग बराबर नजर बनाये रखे है। गांव वालों को बताया गया है कि पानी इडिया मार्का का ही सेवन करे और पानी को उबाल कर सेवन करें। रही बात करउत क्षेत्र की घटना की उन्हें जानकारी नही है शुक्रवार को टीम गांव में जायेगी और पता करेंगी।
Blogger Comment
Facebook Comment