पूर्वाचंल में होती थी सप्लाई ,पुलिस लगा रही अन्य कारोबारियों का सुराग बोंगरिया/मेहनगर:आजमगढ़ : आजमगढ़ पुलिस को आज एक रेकॉर्डतोड़ कामयाबी मिली साथ ही आबकारी विभाग और शराब माफिया नेटवर्क को गहरा धक्का पंहुचा। तरंवा थाना क्षेत्र के रासेपुर बाजार में एक मकान में पुलिस ने शुक्रवार की सुबह छापा मारा। छापेमारी के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में कच्ची शराब,उपकरण सहित चार अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार कर लिया जबकि एक भागने में सफल रहा। पुलिस की छापेमारी से पूरे बाजार में हड़कंप मच गया और भीड़ जुट गई। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह तरंवा थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार यादव को मुखबीर के जरिएं सूचना मिली की रासेपुर बाजार में स्थित एक मकान में बहुत दिनों से अवैध शराब का बड़े पैमाने पर कारोबार होता है और आज बड़े पैमाने पर माल की सप्लाई होने जा रही है। सूचना मिलने पर तरवां थानाध्यक्ष व मेहनगर थानाध्यक्ष चन्द्र भाष्कर द्विवेद्वी ने भारी फोर्स लेकर उक्त मकान पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से चार लोगो को गिरफ्तार कर लिया। जिसमें राजनाथ सिंह पुत्र शिवकुमार तरंवा थाना क्षेत्र के कुटियां गांव निवासी,दीपनरायन सिंह पुत्र अशोक सिंह जहानागंज थाना क्षेत्र के करउत गांव निवासी,रामचन्द्रर पुत्र मुख्खू जहानागंज थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव निवासी,विनय सिहं उर्फ बंटू पकड़ा गया। जबकि एक फरार हो गया है। पुलिस ने मौके से 53 ड्रम में एक लाख 16 हजार लीटर .ओपी, एक बोलेरो,एक बाइक, भारी संख्या में मोनो ग्राम और लोगो, लगभग दो हजार शीशी बरामद किया है । पुलिस के अनुसार पकड़ी गई शराब की कीमत एक करोड़ रुपये से ज्यादा है । बताया गया कि शराब को शीशी में भरकर उसके उपर सरकारी होलोग्राम व स्टीकर लगा दिया जाता था। इसके बाद तैयार माल को सरकारी ठेके पर तय रेट पर बेचं दिया जाता था। वही मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़ी गई शराब करीब एक लाख 16 हजार लीटर है, पता चला है की यह शराब पूरे पूर्वांचल में सप्लाई होती है। पुलिस पकड़े गये अभियुक्तों से पूछतार कर रही है। इस धंधे में और कितने लोग शामिल है उनकी पड़ताल की जा रही है। पुलिस के छापेमारी से बाजार में हड़कंप मचा रहा।
Blogger Comment
Facebook Comment