आजमगढ़। स्वच्छता हेतु गांधीगिरी कर गुलाब के फूल को हथियार बनाकर सड़कों पर घूम रही युवाओं की टोली शुक्रवार को नगर के हरवंशपुर आरटीओ आफिस की तरफ दुकानदारों को गुलाब भेंट करती नजर आयी । गुलाब के जरिये स्वच्छता की अलख जगा रहे युवाओं ने आमजन को तो गुलाब भेंट किया है साथ ही आरटीओ आफिस के अंदर फैली गंन्दगी पर एआरटीओ को कार्यक्रम के संयोजक विवेंक पांडेय ने गुलाब का फूल दे कर स्वच्छता में सहयोग प्रदान करने की अपील किया। इस अवसर पर गांधीगिरी गुलाब क्रांति अखंड प्रताप दुबे, रिषभ उपाध्याय ने आमजन को गुलाब भेंट करते हुए कहा कि हम केवल आजमगढ़ को स्वच्छ बनाने के लिए घर से निकलें है और इसलिए आप भी इस नेक काम में हमारा सहयोग करें और अपने नगर को स्वच्छ व सुन्दर बनाये के लिए पहले अपना सहयोग करें। इस दौरान लोगों ने इस मुहिम को गुलाब क्रांति की संज्ञा देते हुए कहा कि निश्चित ही इन युवाओं के प्रयास से आजमगढ़ वासियों में बदलाव आना तय है। इन युवाओ ंका कहना है कि आप स्वयं भी जागरूक हों और कम से कम दस से पांच लोगों को भी अपने स्तर से जागरूक करें तभी स्वच्छता में आजमगढ़ एक मिसाल कायम करेगा। इस दौरान आशीष उपाध्याय, प्रीतेष अस्थाना, सौरभ गुप्ता सन्नी, अभिषेक सिंह, अमरजीत सिह आदि मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment