.

सेवा सहयोगी संगम : भाजपा ने समाजसेवियों को किया सम्मानित

आजमगढ़। भारतीय जनता पार्टी द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी वर्ष पर सेवा सहयोगी संगम कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को किया गया। जिसमे बतौर  मुख्य अतिथि गोरखपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष त्रयम्बक नाथ त्रिपाठी मौजूद रहे।  अध्यक्षता सदर लोकसभा पालक डा श्याम नरायन सिंह व संचालक रामपाल सिंह ने किया। कार्यक्रम में समाजसेवियों को उत्कृष्ट कार्य करने हेतु सम्मानित कर प्रशस्ति पत्र दिया गया। सम्मानित मुख्य समाजसेवियों में रामसकल पटेल, विमला शास्त्री, डा कन्हैया सिंह, अनिल कुमार सिंह, इन्दिरा देवी जायसवाल पूर्व नपा अध्यक्ष, कमला सिंह, श्रीनाथ यादव, संजय, डा कपिल लाल निषाद, महिला संगठन की मुखिया हिना  देसाई सहित 40 समाजसेवियों को सम्मानित करते हुए प्रशस्ति पत्र दिया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए क्षेत्रीय उपाध्यक्ष त्रयम्बक नाथ त्रिपाठी ने कहा कि यहां उपस्थित जो भी  समाजसेवी है वे पारस पत्थर के समान है। वह अपने जैसे ही तमाम ऐसे लोगों को प्रेरणा देंगे जो समाज हेतु अपना जीवन न्यौछावर करेंगे। उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने मनुष्य को केंद्र में रखकर लोककल्याण का चिंतन किया। जिसके अंतर्गत पेड़.पौधे,पहाड़,नदिया,पशु,पक्षी सभी  शामिल हैं। यह हमारा चिरतंन सांस्कृतिक विचारधारा हैं जो पंडित जी के विचारों में सदैव समाहित रहा। उसी विचार धारा को आगे बढ़ाते हुए हमारे तमाम समाजसेवी लोककल्याण में जुटे हुए है। ऐसे समाजसेवियों का सम्मान करते हुए हमें हर्ष का अनुभव हो रहा हैं। कार्यक्रम के क्षेत्रीय संयोजक गणेश चौहान ने कहा कि भाजपा पंडित जी के विचारों को आगे बढ़ा रही है इसी कड़ी में यह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेमप्रकाश राय ने कहा कि ऐसे समाजसेवी जो गांव गरीब के जीवन को बेहतर बनाने के लिए काम कर रहे है भाजपा उन तक पहुंचकर उन्हें सम्मानित करने का काम करती रहेगी। हम सत्ता में रहकर सभी  वर्गो का कल्याण करेंगे। अंत में कार्यक्रम संयोजक जितेंद्र सिंह ने आभार जताया। इस अवसर पर माला द्विवेदी, अखिलेश मिश्रा, श्रीकृष्णपाल, शिवनाथ सिंह, प्रेमनारायण पांडेय, ब्रजेश यादव, ध्रुव सिंह,रविशंकर तिवारी सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
x

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment