आजमगढ़ 10 अगस्त 2017 -- पं0 दीन दायल उपाध्याय के जन्मशती के अवसर पर जिले के विकासखण्ड वार कार्यक्रमों के क्रम में विकास खण्ड लालगंज में तीन दिवसीय अन्त्योदय मेला/प्रदर्शनी सम्पन्न हुई। खण्ड विकास अधिकारी मुसफिक अहमद ने इस अवसर पर दीन दयाल के जीवन स्तर पर प्रकाश डाला। उन्होने प्रधानमंत्री आवास योजना, अन्त्योदय योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, स्वच्छ भारत मिशन, जन धन योजना, फसल ऋण मोचन योजना आदि के महत्व को जानकारी आम जनता को दी। डा0 बृजेश कुमार ने लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि मौसम बदनले के साथ ही कई प्रकार की बीमारियों जैसे- डेगूं, मलेरिया, टायफाइड, चिकनगुनिया आदि का मुख्य कारण आस-पास फैली गन्दगी है। इन बीमारियों से बचाव के लिए स्वच्छात को अपनाना अन्यन्त आवश्यक है। इस अवसर पर एडीओ पंचायत वीरेन्द्र श्रीवास्तव, डा0 उमा शंकर, विनोद, शिवशंकर, लाल साहब सिंह, सुमन सरोज सहित प्रधान मंजू देवी, मिठाई लाल, श्रवण कुमार आदि उपस्थित रहें।
Blogger Comment
Facebook Comment