.

शहर में नालियों पर से अवैध अतिक्रमण हटाने का काम शुरू, अतिक्रमण न करने की चेतावनी

आजमगढ़ 10 अगस्त 2017 -- नगर पालिका क्षेत्र आजमगढ़ में नालियों पर से अवैध अतिक्रमण हटाने का काम शुरू हो गया है। विगत दिवस बेलइसा से पहलवान तिराहा होते हुए हरवंशपुर क बीच नाली-नालों से अतिक्रमण हटाया गया है। उक्त जानकारी नगर पालिका अधिशासी अधिकारी दिनेश विश्वकर्मा ने दी। उन्होने अपील की है कि इसके बाद कोई व्यक्ति किसी प्रकार का अतिक्रमण न करें। ऐसा पाये जाने पर उसके विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि नाला-नाली के किनारे दूर दराज स्थायी पक्का निर्माण न करें। वे जालीदार लोहे का ढक्कन रख सकते है ताकि उसे उठा कर नाली का सफाई की जा सकें। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment