.

अधिकारी एवं कर्मचारियों को माह की पहली तारीख का वेतन देने का होगा प्रयास -मुख्य कोषाधिकारी

आजमगढ़ 10 अगस्त 2017 -- शासन का निर्देश है कि सरकारी कार्यालयों में कार्यरत सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को माह की पहली तारीख का वेतन मिल जाये। उक्त जानकारी मुख्य कोषाधिकारी विजय शंकर यादव ने दी है। उन्होने सभी आहरण-वितरण अधिकारियों को निर्देश दिया है कि शासन के निर्देशानुसार 30 या 31 तारीख तक वेतन बिल कोषागार में प्रस्तुत कर दें। विलम्ब से बिल प्रस्तुत करने वाले आहरण-वितरण अधिकारियों की सूची जिलाधिकारी के माध्यम से शासन को भेजी जायेगी।  लगभग एक माह पूर्व जिले में कार्यभार ग्रहण करने वाले मुख्य कोषाधिकारी श्री यादव ने बताया कि प्रायः आहरण-वितरण अधिकारियों द्वारा माह की 10 तारीख तक वेतन बिल प्रस्तुत किया जा रहा है जो किसी भी दृष्टि से अनुमन्य नही है। कर्मचारियों  की उपस्थिति एवं अवकाश की स्वीकृति शत-प्रतिशत रहने पर वेतन बिल माह के अन्तिम कार्य दिवस मे कोषागार में प्रस्तुत कर दें। उन्होने कहा कि घर में  शादी, बीमारी, बच्चों की शिक्षा के लिये फीस या अन्य किसी इमरजेन्सी की स्थिति में  सम्बन्धित कर्मचाारी सीधे उनसे सम्पर्क कर सकता है ताकि उसका बिल अविलम्ब निस्तारित किया जा सके ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment