आजमगढ़: नगर को स्वच्छ बनाने का संकल्प संजाये गांधीगिरी की टीम शुक्रवार को नगर के शारदा तिराहे के पास लोगों को गुलाब भेंटकर स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। जिसमे युवाओं की टोली ने सभी दुकानदारो, कार्यालयों में जाकर लोगों को गुलाब का फूल देते हुए स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। इस दौरान एडीएम प्रशासन, नगर पालिका ईओ आदि को भी गुलाब का फूल दिया गया जिसे प्राप्त कर अधिकारीगण ने इस पहल की प्रशंसा किया। इस बावत फिरोज व सौरभ गुप्ता सन्नी ने कहा कि अगर हमको एक स्वच्छ समाज का निर्माण करना है तो हमें पहले अपनी-अपनी नैतिक जिम्मेदारियों को बखूबी समझना होगा। समाज के बेहतरी के लिए समय निकालकर समाज के प्रत्येक तबके को जागरूक बनाना होगा। जब तक जमीन पर आजमगढ़ की छवि हम बदल नहीं लेते तब तक यह कार्यक्रम रूकने वाला नहीं है। कार्यक्रम के संयोजक विवेक पांडेय ने इस गांधीगिरी को जमीन पर सच करने का सपना जो संजोया है अगर जैसे जैसे इसे मूर्त रूप मिलेगा तो यह बदलाव सतह पर दिखने लगेगा। जनपद की पहचान के साथ एक नया अध्याय भी दर्ज हो जायेगा। ़ बजरंगवीर सिंह ने बताया कि गुरूवार को हम लोग करतालपुर बाईपास पर फूल देकर लोगों से स्वच्छता की मुहिम में सहभाग करने की अपील किया था आज शारदा तिराहे पर गांधी गिरी जारी रही। जन जन को गुलाब भेंट करने वालों में मुनमुन सिंह चौरसिया, रोहन सागर, अमरजीत आशीष उपाध्याय, प्रीतेष अस्थाना, सौरभ गुप्ता सन्नी, अभिषेक सिंह, अमरजीत सिह, बजरंग वीर सिंह, आशीष यादव, मनोज कुमार शर्मा, दिव्यांशु पंडित, कृपामणि त्रिपाठी, सन्तराज यादव आदि मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment