.

.

.

.
.

बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों ने राहत सामग्री वितरण में भेदभाव का आरोप लगा तहसीलदार को घेरा

सगड़ी:आजमगढ़ : बाढ़ राहत समाग्री ना मिलने से आक्रोशित सगड़ी तहसील क्षेत्र के हरैया ब्लाक के ग्राम सभा शाहडीह के सैकडो महिलाओ व पुरूषो ने भेदभाव का आरोप लगाते हुऐ शाहडीह,महुला,गढ़वल बॉध पर दोपहर में बाढ़ क्षेत्र का दौरा करने निकले तहसीलदार सदर ओपी त्रिपाठी की गाडी के आगे आकर घेर लिया और घन्टो घेरा रखा। ग्रामीण यह आरोप लगा रहे थे की पुरा शाहडीह ग्राम सभा के लोगबाढ़ पीड़ित हैं , लोगो के घरो मे पानी घुस गया था और रिगं बॉध भी कट गयॉ है। जिससे एक हजार आबादी की पूरी जनता बाढ़ से प्रभावित है,फसल से लेकर खाने पीने व पशुओ के चारे की परेशानी है। वर्तमान मे नदी बढ़ गयी है वहीं शासन ने सभी क्षेत्र मे बगैर भेदभाव से राहत समाग्री बटवाने का आदेश जारी किया है । इस ग्राम सभा मे कुल तीन सौ से उपर की बॉढ़ से प्रभावित लोगो की लिस्ट बनी मगर वह तीन दिन से दौड़ रहे है मात्र 15 लोगो को ही राशन व बॉढ़ राहत मुहैयॉ कराया गया है। ग्रामीण जिद पर थे कि जब तक हम लोगो को राशन व बॉढ़ राहत समाग्री नही मिलेगी हम आप को नही जाने देगे, रही बॉत जॉच की तो आप अपना कर्मचारी लगा कर जॉच करा ले। इस पर तहसीलदार ओपी त्रिपाठी ने कहा की रविवार है कल सोमवार को सभी लोगो को राशन व राहत समाग्री दी जायेगी,उस पर भी लोग नही माने। ग्रामीण द्वारा घेराव की सूचना पाकर शाहडीह के प्रधान के प्रतिनिधि धर्मेन्द्र यादव पहुँचे और किसी तरह ग्रामीणो को समझा बुझा कर चॉर बजे ग्रामीणो से तहसीलदार को मुक्त कराया । जब इस संबन्ध मे सगड़ी के तहसीलदार पीके राय से बात की गयी तो बताऐ की महुला से सहदेवगंज तक कुल 52 ग्राम सभ के 8016 लोगो को बॉढ़ राहत समाग्री व राशन दिया जाना है। 6 हजार लोगो को अबतक राहत समाग्री दी जा चुकी है शेष लोगो को जल्द से जल्द दो दिनो मे बॉट दी जायेगी इसकी तैयारी पुरी कर ली गयी है।




Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment