.

.

.

.
.

पर्यावरण संतुलन के लिए पौधारोपण जरूरी- डीआईजी

सगड़ी:आजमगढ़ : तहसील क्षेत्र के बाबा शुभकरन पूर्व माध्यमिक विद्यालय सैदपुर में रविवार को पुलिस उपमहानिरीक्षक उदयशंकर जायसवाल ने आम के पौधे का रोपण किया। इस दौरान एक गोष्ठी का आयोजन भी किया गया। गोष्ठी को संबोधित करते हुए उपमहानिरीक्षक उदयशंकर जायसवाल ने कहा कि पर्यावरण संतुलन के लिए पौधरोपण जरूरी है। हमें ज्यादा से ज्यादा पौधों को रोपण करना चाहिए। जिससे पर्यावरण संतुलित रहे। उन्होंने कहा कि पेड़ पौधों से हमें आॅक्सीजन मिलता है। जीने के लिए हवा में आॅक्सीजन की आवश्यकता है। यह आवश्यकता हमें इन पेड़.पौधों के माध्यम से पूर्ण होती है। उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि आप सभी  लोग अपने जीवन में पांच.पांच पेड़ अवश्य लगाएंगे। कहा कि आप किसी भी  ऊंचाई पर पहुंच जाएं परंतु माता पिता और शिक्षक को कभी  न भूलें। इनको बच्चों को आगे बढ़ने से जलन नहीं होती है,बल्कि सुखद अनुभूति होती है, इसलिए हमेशा माता.पिता और शिक्षक का आदर करना चाहिए। बच्चों से कहा कि जिस क्षेत्र में आगे बढ़ने की इच्छा है उसी क्षेत्र में प्रयास करना चाहिए तभी  जाकर के लक्ष्य को प्राप्ति होगी। आरएसएस  के विभाग प्रचारक संतोष ने कहा कि हमें खुद पौध लगाना चाहिए । डॉ. शैलेंद्र सिंह ने कहा कि आज अगर हम स्वस्थ हैं तो इन पेड़.पौधों की वजह से हैं, हमें पेड़ पौधों को ज्यादा से ज्यादा लगाने की आवश्यकता है। कार्यक्रम का संचालन संतोष सिंह ने किया। इस दौरान उपमहानिरीक्षक को अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर के विद्यालय परिवार ने सम्मानित भी  किया । इस मौके पर पवन सिंह,जसवंत सिंह,राजेश सिंह,सतीश गुप्त,दूध नाथ, हरिश्चंद्र आदि उपस्थित रहे ।


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment