.

चौपाल: सफाई कर्मियों के सफाई कार्य का सत्यापन ग्राम पंचायत सदस्य करेगे - मंडलायुक्त


आजमगढ़ 18 अगस्त 2017 -- मण्डलायुक्त के रविन्द्र नायक ने निर्देश दिया है कि सफाई कर्मियों द्वारा ग्राम पंचायत में सफाई कार्य का सत्यापन ग्राम पंचायत सदस्य करेगे। वे रानी की सराय ब्लाक के बरामदपुर गांव में स्वच्छता अभियान के तहत सफाई कार्य का निरीक्षण करने के बाद लोगों को सम्बोधित कर रहे थें। उन्होने कहा कि इस गांव में 11 ग्राम पंचायत सदस्य निर्वाचित है। सफाई कर्मी बारी-बारी प्रत्येक टोले पर एक दिन सफाई करें। उन्होने पाया कि अनटाइड फन्ड में पैसा पड़ा है परन्तु एएनएम धन आहरित नही कर रही है। जिसके कारण गांव में दवा छिड़काव नही हो पा रहा है। उन्होने सीएमओ को निर्देश दिया कि यदि तीन दिन में धन निकाल कर सफाई की सामग्री नही खरीदी जाती है तो सम्बन्धित को निलम्बित कर रिपोर्ट दे। उन्होने निर्देश दिया कि स्कूली छात्र/छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण भी कराएं ।  उन्होने निरीक्षण के दौरान पाया कि स्कूल का शौचालय का ताला बन्द है तथा चारों तरफ झाड़-झंखाड़ है। इस पर उन्होने नाराजगी व्यक्त किया तथा प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया कि साफ-सफाई कराये तथा शौचालय के प्रयोग हेतु छात्र/छात्राओं को प्रेरित करें। चौपाल  के दौरान उन्होने ग्राम वासियों से कहा कि खुले में शौच जाना मानवता के लिए कलंक है। इससे जीवन को खतरा रहता है, साथ ही बिमारियों का भी खतरा बना रहता है। इससे बचाव के लिए शौचालय बनवाना तथा उसका प्रयोग करना जरूरी है। उन्होने गांव में संचालित योजनाओं का सत्यापन किया। ग्राम पंचायत अधिकारी को कुर्सी पर खड़ा करवा कर परिचय कराया तथा निर्देश दिया कि वृद्धावस्था, विधवा, विकलांग एवं मुख्यमंत्री पेंशन योजना के लाभार्थियों का फार्म भरवा दें। आधार कार्ड नही बना है तो बनवा दें। उन्होने ग्राम प्रधान से कहा कि खराब इन्डिया मार्का हैण्ड पम्प ठीक करायें। चैपाल कार्यक्रम को सीडीओ अभिषेक सिंह, डीपीआरओ जितेन्द्र मिश्रा ने सम्बोधित किया। ग्राम प्रधान विजय पाल ने बताया कि ग्राम की कार्य योजना तैयार कर ली गयी है। धन की उपलब्धता के आधार पर कार्य कराया जायेगा। इस दौरान बीडीओ, सीएमओ डा0 एके तिवारी, प्रभारी चिकित्साधिकारी, ब्लाक कर्मी एवं ग्रामीण उपस्थित रहें।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment