बाँध पर 100 परिवारों से ज्यादा लोग लिए हुए हैं शरण रिपोर्ट : वरुण सिंह : आजमगढ़ : सगड़ी तहसील क्षेत्र के देवरांचल में बहने वाली घाघरा नदी का तांडव लगातार जारी है । लगभग 75 गांव पानी से गिर चुके हैं वही लाला का पुरवा, झंडी का पुरवा, पालकी का पुरवा, सर्वजीत का पुरवा, साधु का पुरवा आदि गांव में पानी भर जाने के कारण आधा दर्जन गांव के लोग बंधे पर शरण लिए हुए हैं । शुक्रवार को बसपा नेता संतोष सिंह टीपू ने बाढ़ क्षेत्र का दौरा कर जिला पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर वीके सिंह से पशुओं को टीकाकरण करने को कहा वहीं जिला पूर्ति अधिकारी से लोगों को मिट्टी का तेल मुहैया कराने का को कहा । बसपा नेता ने हैदराबाद, रोशन गंज, बेलहिया, हाजीपुर, मसूरिया पुर, नैनीजोर आदि गांव के लोगों से मिलकर जानकारी प्राप्त की । इस दौरान बसपा नेता ने लोगों से कहा कि हम आप लोगों के साथ पूरे तन मन से खड़े हैं । कोई किसी चीज की जरूरत हो तो हमें सूचना दें । बता दे कि नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है । जिससे लोगों में भय व्याप्त है । गुरुवार की शाम बदरहुआ नाला पर नदी खतरा बिंदु 71.68 से ऊपर 72.75 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है । वहीं डिघिया नाला पर खतरा बिंदु 70.40 से ऊपर 71.85 सेंटीमीटर पर बह रही है ।
Blogger Comment
Facebook Comment